विश्व दूरसंचार दिवस: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-भारत 6G नेटवर्क की कर रहा तैयारी; तुर्की और अजरबैजान के बायकॉट का समर्थन

World Telecommunication Day, Jyotiraditya Scindia, Gwalior News
X

विश्व दूरसंचार दिवस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-भारत 6G नेटवर्क की तैयारी कर रहा भारत। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्व दूरसंचार दिवस पर बताया, डाक और दूरसंचार विभाग सिर्फ सूचनाएं नहीं, बल्कि भावनाएं साझा करने में सहायक है। 6G नेटवर्क की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

World Telecommunication Day: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार (17 मई) को दूरसंचार क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर चर्चा की। विश्व दूरसंचार दिवस पर ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी सेवा शुरू करने वाला देश बना। महज 22 माह में 5G सेवाएं 99% जिलों और 82% आबादी तक पहुंचा दी। भारत अब 6G के लिए नीतियां बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्व दूरसंचार दिवस पर बताया कि डाक और दूरसंचार विभाग सिर्फ सूचनाएं नहीं पहुंचाते, बल्कि विभिन्न व्यक्तियों के बीच भावनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाते हैं। 6G नेटवर्क की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश की उन्नति में यह अग्रणी भूमिका निभाएगा।

तुर्की-अजरबैजान के बायकॉट का समर्थन
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भारत पाक तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार पर भी चर्चा की। कहा, "यह देशवासियों द्वारा लिया गया भावनात्मक निर्णय है। मैं उनकी भावनाओं से सहमत हूं। राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

महिला क्रिकेट को बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में चल रही MPL (मध्य प्रदेश लीग) और GDCA (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) क्रिकेट लीग की तारीफ की। सफल आयोजन के लिए बेटे आर्यमन सिंधिया को प्रोत्साहित किया। कहा, यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को बढ़ावा देगा। इसमें तीन महिला टीमें भाग ले रही हैं। छह खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के लिए हुआ है। ग्वालियर और एमपीएल दोनों के लिए यह गर्व की बात है।

ग्वालियर स्टेडियम होगा सुसज्जित
सिंधिया ने ग्वालियर स्टेडियम के बारे में जानकारी दी। कहा, इसकी वर्तमान क्षमता 29,000 है। इसे बढ़ाकर 40,000 किया जाना है। जल्द ही पुनर्निर्माण का काम शुरू होगा। ताकि, स्टेडियम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके। बीसीसीआई और जय शाह के प्रति आभार जताया। कहा यह कार्यक्रम नई उम्मीद और उत्साह लेकर आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story