उज्जैन: केडी गेट-निकास चौराहा रोड चौड़ीकरण शुरू, स्वेच्छा से निर्माण हटाने वालों को मिलेगा PM आवास योजना लाभ

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में केडी गेट से निकास चौराहा तक चल रहे मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इस विकास कार्य में नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग देने की मिसाल देखने को मिली है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को निर्देश दिए कि जो स्वंय की प्रेरणा से मकान हटा रहे हैं। अगर वह पात्र हैं तो उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि उज्जैन के नागरिक स्वयं प्रेरणा से विकास कार्यों में आगे आ रहे हैं और मार्ग चौड़ीकरण के लिए अपने भवनों के हिस्से हटाकर शहर के विकास में योगदान दे रहे हैं।
कलेक्टर को दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि “उज्जैन की जनता ने स्व-विकास की जो भावना दिखाई है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है। चौड़ीकरण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा।” निरीक्षण के दौरान सीएम ने कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को निर्देश दिए कि चौड़ीकरण कार्य तीव्र गति से आगे बढ़े और इसमें नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
सिंहस्थ-2028 की तैयारी का लिया जायजा
सीएम ने खजूरवाली मस्जिद के समीप स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया और सिंहस्थ-2028 की तैयारियों से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
