MP को मिलेगा बड़ा निवेश?: CM मोहन यादव की 7 दिन की दुबई यात्रा शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

CM मोहन यादव की 7 दिन की दुबई यात्रा शुरू
X

cm mohan yadav dubai visit 2025

इस यात्रा में एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की लोकनृत्य, गीत, बटिक प्रिंट और परंपराएं दिखाई जाएंगी।

MP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से 7 दिन की दुबई यात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरे का मकसद है प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना। मुख्यमंत्री 13 से 19 जुलाई 2025 तक दुबई में रहेंगे और कई बड़े अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और कॉर्पोरेट लीडर्स से मुलाकात करेंगे।

‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ से होगी शुरुआत

दुबई के प्रतिष्ठित होटल अटलांटिस में आयोजित हो रहे ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से इस यात्रा की शुरुआत होगी। यहां पर मुख्यमंत्री प्रदेश की उद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षमताओं को दिखाने वाली प्रेरणादायक फिल्म और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश की बदली हुई तस्वीर और निवेश के बेहतरीन अवसरों को दुनिया के सामने लाया जाएगा।

प्रवासी भारतीयों से सीधा संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश मूल के लोगों और ‘Friends of MP’ कम्युनिटी से भी संवाद करेंगे। इस दौरान वे उन्हें प्रदेश की नीतियों, अधोसंरचना, जनकल्याण योजनाओं और वैश्विक साझेदारी की नई व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही वे उन्हें राज्य के विकास से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

उद्योग समूहों से सीधा निवेश संवाद

सीएम डॉ. यादव लुलू, लैंडमार्क, नकील जैसे बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। चर्चा ईएसडीएम, टेक्सटाइल, फार्मा, ग्रीन हाइड्रोजन और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर होगी। वे PM मित्र पार्क, ग्रीन एनर्जी ज़ोन, एक जिला-एक उत्पाद जैसी पहलों की भी जानकारी देंगे और बताएंगे कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पारदर्शी नीति और मजबूत समर्थन मौजूद है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगा मध्यप्रदेश का रंग

इस यात्रा में एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की लोकनृत्य, गीत, बटिक प्रिंट और परंपराएं दिखाई जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस मौके पर प्रवासी भारतीयों को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का संदेश भी देंगे।

सीएम के डिनर में शामिल होंगे बड़े निवेशक

यात्रा के अंत में मुख्यमंत्री की ओर से एक विशेष डिनर आयोजित किया जाएगा जिसमें दुबई के नामी उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य में निवेश की संभावनाओं और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story