तिरंगा यात्रा: भोपाल में आज रहेगा ट्रैफिक जाम, इन सड़कों से भूलकर भी न निकलें

Traffic plan in Bhopal
Bhopal Traffic Plan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल गुरुवार (15 मई) को ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। न्यू मार्केट के पास रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहे तक शाम 4 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जानी है, जिसके लिए पुलिस ने भोपाल की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा की है।
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। साथ आमजन से अपील की है कि जिस रूट पर यात्रा प्रस्तावित है, शाम 2 बजे के आसपास उनमें आने जाने से बचें। साथ ही डायवर्जन नियमों पालन करें। ताकि, कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित न हो।
भोपाल में आज बंद रहेंगी यह सड़कें
- भोपाल पुलिस ने बताया कि तिरंगा यात्रा के लिए रंगमहल चौराहे, बाणगंगा, टीटी नगर क्रॉसिंग और कंट्रोल रूम से रोशनपुरा की ओर जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया है।
- जहांगीराबाद से रोशनपुरा की ओर आने वाले वाहनों को पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा मंदिर, पुराना मंचली घर, केएन प्रधान और बाणगंगा होते हुए रंगमहल चौराहे पहुंचना होगा।
- न्यू मार्केट से जहांगीराबाद की ओर जाने वाले वाहनों को रंगमहल चौराहे से पलाश होटल, बाणगंगा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मंचली घर, खटलापुरा मंदिर और पीएचक्यू तिराहा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
- न्यू भोपाल की ओर जाने वाले यातायात को कंट्रोल रूम, कोर्ट स्क्वायर, वल्लभ भवन रोटरी, 1250 स्क्वायर और लिंक रोड नंबर 1 से जाने दिया जाएगा।
यहां पार्क करें वाहन
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है। भदभदा से आने वाले वाहन रंगमहल चौराहे पर यात्रियों को उताकर टीटी नगर में पार्क होंगे। ओल्ड भोपाल से आने वाले वाहन यात्रियों को बाणगंगा में उतारेंगे और टीटी नगर दशहरा मैदान में पार्क होंगे। गोविंदपुरा से आने वाले वाहन मालवीय नगर तिराहे पर लोगों को उतारकर एमवीएम ग्राउंड और एमएलए रेस्ट हाउस के पास पार्क होंगे।