हिट-एंड-रन केस: भोपाल में एसयूवी की टक्कर से बैंक मैनेजर की मौत, 4 माह पहले पति का हुआ था एक्सीडेंट

Bhopal Hit-and-run case
X

Bhopal Hit-and-run case

भोपाल के अयोध्या बाईपास में नरेला शंकरी चौराहे पर शनिवार सुबह 11 बजे SUV की टक्कर से बैंक मैनेजर अमृता ओमकार की मौत हो गई। वह एचडीएफसी बैंक की शक्ति नगर ब्रांच में पोस्टेड थीं।

Hit-and-run Case in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट-एंड-रन की दर्दनाक घटना सामने आई है। अयोध्या बाईपास पर नरेला शंकरी चौराहे पर शनिवार सुबह 11 बजे हुई इस घटना में बैंक मैनेजर अमृता ओमकार की मौत हो गई। वह एचडीएफसी बैंक की शक्ति नगर ब्रांच में पोस्टेड थीं।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, बैंक मैनेजर अमृता ओमकार शनिवार सुबह स्कूटी से ड्यूटी जा रहीं थी, तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

एक्सीडेंट के बाद भागने लगा ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार थी। नाबालिग उसे ड्राइव कर रहा था। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल से भागने लगा, लेकिन वहां खड़े लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने अभी उसकी उम्र और पहचान सार्वजिन नहीं की। बताया, औपचारिक गिरफ्तारी और सत्यापन के बाद अन्य विवरण का खुलासा होगा।

4 माह पहले हुआ था पति का एक्सीडेंट
अमृता पति अमित और बेटी के साथ अम्रत एनक्लेव में रहती थीं। 12 साल पहले उनकी शादी हुई थी, चार माह पहले अमित का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद से वह बेड रेस्ट पर हैं। अमित महिंद्रा कंपनी में सीनियर अधिकारी थे, लेकिन एक्सीडेंट के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी अमृता के कंधों पर आ गई थी। उनकी चार साल की बेटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story