भोपाल में जबरदस्त प्रदर्शन: ब्लैक एप्रिन पहनकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस नेता, मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग

Bhopal Congress protest
Bhopal Congress Protest: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की बर्खास्ती मांग तेज हो गई है। शुक्रवार (16 मई) को भोपाल में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। ब्लैक एप्रिन पहने राजभवन पहुंचे नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
सेना से बड़ी हो गई बीजेपी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, विजय शाह ने सेना की वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई फ़ैसला नहीं लिया। हम नैतिकता के आधार पर उनका इस्तीफ़ा चाहते हैं। बीजेपी क्या सेना से बड़ी है? जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता, हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh LoP Umang Singhar says, "Vijay Shah made statements against a senior Army officer and made objectionable remarks. But the Government has not made any decision so far. We want his resignation. Is BJP bigger than the Army? I would like to tell PM Modi that a… https://t.co/At0OfMCKBs pic.twitter.com/d1vHY4mZHQ
— ANI (@ANI) May 16, 2025
माफ़ी मांगना पर्याप्त नहीं
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक है। सिर्फ माफ़ी मांगना पर्याप्त नहीं है। भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता बची है और सशस्त्र बलों के लिए उनमें थोड़ा भी सम्मान है, तो मंत्री को उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।