Crime News: शादी में मामूली विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या, BJP नेता के रिश्तेदार पर एफआईआर

MP bhind crime news: मध्य प्रदेश के भिंड में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में गौरव गुर्जर की गोली मारकर हत्या।
X

मध्य प्रदेश के भिंड में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में गौरव गुर्जर की गोली मारकर हत्या।

मध्य प्रदेश के भिंड में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में गौरव गुर्जर की गोली मारकर हत्या। आरोपी BJP नेता का रिश्तेदार फरार। पुलिस ने 302 में केस दर्ज किया।

शुभम जैन की रिपोर्ट: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के डांग गांव में रविवार देर रात हुए एक शादी समारोह में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। ग्रामीण लाइक सिंह गुर्जर के बेटे गौरव गुर्जर की मौत तब हो गई, जब आरोपी जेपी कांकर ने कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से उसके पेट में गोली मार दी।

विवाद की शुरुआत रास्ते को लेकर हुई थी, लेकिन चश्मदीदों के अनुसार बात घर के सामने अनुचित व्यवहार पर बहस से बिगड़ी। गोली लगते ही गौरव जमीन पर गिर पड़ा।

परिजन उसे तुरंत ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी जेपी कांकर अटेर विधानसभा के मुरलीपुर गांव का निवासी है और स्थानीय BJP नेता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसी वजह से मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ रहा है।

घटना के बाद जेपी कांकर अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर गोहद चौराहा थाने में IPC की धारा 302 समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

टीआई मनीष धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। सोमवार सुबह जब गौरव का शव गांव पहुंचा, तो गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और प्रदर्शन हुए। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story