IAS का एक्शन: कलेक्टर ने छात्र को जड़े थप्पड़; Video वायरल होने से मचा हड़कंप

भिंड में IAS अधिकारी ने छात्र को जड़े थप्पड़, Video वायरल होने पर दिया जवाब
X

भिंड में IAS अधिकारी ने छात्र को जड़े थप्पड़, Video वायरल होने पर दिया जवाब   

भिंड में IAS संजीव श्रीवास्तव द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इसे नकल कार्रवाई का हिस्सा बताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Bhind Collector Student Beating Video: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा दे रहे छात्र को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहे हैं। दीनदयाल डंगरौलिया महाविद्यालय की ये घटना पुरानी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, भिंड कलेक्टर ने मामले को माफिया से संबंधित बताया है।

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव हाथ में कागज लेकर छात्र से बहस करते दिख रहे हैं। छात्र को कुर्सी से खींचते हैं और बार-बार थप्पड़ मारते हैं। दूसरे वीडियो में छात्र को एक कमरे में ले जाकर दोबारा थप्पड़ मारते हैं।

छात्र की पहचान रोहित राठौर के रूप में हुई है। रोहित ने बताया कि कलेक्टर ने थप्पड़ों मारे हैं, जिससे उसके कान दर्द करने लगा। वो आईएएस हैं, इसलिए मैं कुछ उन्हें नहीं कह सका।

कलेक्टर बोले-नकल माफिया पर होगा एक्शन

  • कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले में सफाई देते हुए कहा, कॉलेज में संगठित तरीके से नकल कराए जाने की शिकायतें मिली थीं। जिसकी जांच करने के लिए मैं वहां गया था। छात्र अंदर उत्तर (चुटका) लेकर आया था।
  • कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। साथ ही संबंधित कॉलेज से परीक्षा केंद्र हटाए जाने की सिफारिश की है।

राजनीतिक से प्रेरित तो नहीं कार्रवाई ?

भिंड के जिस दीनदयाल डंगरौलिया कॉलेज में यह घटनाक्रम हुआ है, वह विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के ससुर नारायण डंगरौलिया का है। लिहाजा, इस घटना को कुछ लोग राजनीतिक से प्रेरित बता रहे हैं। वहीं सत्तपक्ष से जुड़े लोगों ने सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई बताया।

प्रशासनिक समीक्षा की सिफारिश

IAS संजीव श्रीवास्तव पहले भी विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने हाल ही में उनके आचरण को लेकर प्रशासनिक समीक्षा की सिफारिश की है। कोर्ट ने कहा, मुख्य सचिव तय करें कि ऐसे अधिकारी फील्ड में रहने चाहिए या नहीं।

तहसीलदार ने भी लगाए गंभीर आरोप

भिंड की तहसीलदार माला शर्मा ने भी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्र लिखकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है। माला शर्मा ने पत्र में लिखा-मुझे कुछ हुआ तो कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और गोहद एसडीएम पराग जैन की जिम्मेदारी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story