रायसेन के उमरिया में लगेगी कोच फैक्ट्री: बेंगलुरु में मप्र को मिले 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 19 हजार को मिलेगा रोजगार

Bengaluru Interactive Session
X

Bengaluru Interactive Session

Bengaluru Interactive Session: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (14 मई) को बेंगलुरु में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रेलवे कोच फैक्ट्री के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। यह फैक्ट्री रायसेन जिले के उमरिया गांव में लगेगी। सीएम ने बताया कि बेंगलुरु में 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 19 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कुछ निवेशकों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। बताया कि सन फॉर्मा से 3 हजार करोड़, एचईएसएस से 2 हजार करोड़, बीईएमएल 1800 करोड़, अरविंद मील 600 करोड़, अभिनाथ समूह लॉजिस्टिक 100 करोड़, नाइज गारमेंट का 385 करोड़, एचटीसीएल टेक्नोलॉजी का 50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है।

सीएम ने किया उद्यमियों से संवाद
मुख्यमंत्री मोहन यदव ने इंटरैक्टिव सेशन में टेक्सटाइल में बेस्ट कॉर्पोरेशन के एमडी आर राजकुमार, नॉइज समूह के डायरेक्टर मनीष सिंह चौहान, आईटी सेक्टर में एएनएसआर जीसीसी के सीईओ ललित आहूजा, ओरेकल कार्पोरेशन की नेशनल हेड (पॉलिसी) अश्लेशा खान्देपरकर, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स सेक्टर में लैप इंडिया के एमडी सुमित मिश्रा, हिन्दुस्तार कोका कोला के सीईओ हर्ष भूटानी, हॉस्पिटालिटी सेक्टर में रॉयल ऑर्केड के एमडी चंदेर बालजी, जीआईबीएस बिजनेस स्कूल के संस्थापक एमडी रितेश गोयल और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ग्रीनको के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बंडारू नरसिम्हा राव से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान 250 से अधिक उद्यमियों ने एमपी में निवेश संभावनाओं, नई निवेश नीतियों, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर की जाकारी ली।

3 निवेशकों ने साझा किए अनुभव
इंटरैक्टिव सेशन में सुमित मित्रा, एमडी, लैप इंडिया, शांतनु रॉय, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीईएमएल और स्मिथा हेम्मिगे, एमडी मार्केटिंग, एएनएसआर ने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं और उनके द्वारा प्रदेश में स्थापित की जाने वाली इकाईयों के संबंध में राज्य सरकार से मिली सुविधाओं के अपने अनुभव साझा किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story