अहमदाबाद विमान हादसा: इंदौर की हरप्रीत कौर लंदन में पति के साथ जन्मदिन मनाने जा रहीं थीं, लौट आई दर्दनाक खबर

Harpreet Kaur from Indore lost in Ahmedabad plane crash, Ahmedabad crash victim woman from Indore, Tribute to Harpreet Kaur killed in plane accident
X

इंदौर की हरप्रीत कौर लंदन में जन्मदिन मनाने जा रहीं थीं, अहमदाबाद विमान हादसे में मौत। 

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर की दर्दनाक मौत हो गई। लंदन में पति संग जन्मदिन मनाने जा रही थीं। पढ़ें पूरी कहानी।

इंदौर (मध्य प्रदेश)। ज़िंदगी कितनी अनिश्चित है, इसका ताज़ा उदाहरण है हरप्रीत कौर होरा की दुखद मौत। इंदौर की रहने वाली हरप्रीत, लंदन में अपने पति के साथ 16 जून को अपना जन्मदिन मनाने जा रही थीं, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद प्लेन हादसे ने उनकी ज़िंदगी छीन ली।

हरप्रीत के रिश्तेदार राजेंद्र सिंह होरा ने बताया कि वह लंदन रवाना होने से पहले फोन पर बात कर रही थीं और सभी रिश्तेदार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे थे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद हादसे की खबर ने पूरे परिवार की दुनिया ही बदल दी।

2020 में हुई थी हरप्रीत की शादी
राजेंद्र सिंह ने बताया कि हरप्रीत की शादी 2020 में हुई थी। पति के पति लंदन में रहते हैं। दोनों लंबे समय बाद जन्मदिन पर मिल रहे थे। इसी सिलसिले में हरप्रीत ने 12 जून की फ्लाइट से लंदन के लिए उड़ान भरी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।

अहमदाबाद में अंतिम संस्कार
हरप्रीत के निधन की खबर से परिवार के लोग सदमे में हैं। पिता को उनके शव की पहचान कराने के लिए अपना डीएनए टेस्ट कराना पड़ा। बताया कि अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा।

कौन हैं हरप्रीत कौर होरा?
हरप्रीत बेंगलुरु की आईटी कंपनी में कार्यरत थीं। उनके पति रॉबी लंदन में जॉब करते हैं। करियर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह पति के साथ नहीं रह पा रहीं थीं। दंपति को कोई संतान नहीं थी। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद और ससुराल इंदौर में है।

विजय रूपाणी समेत 265 मौतें
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 265 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि कई परिवारों की उम्मीदों और सपनों की मौत है। हरप्रीत की यह कहानी उन सैकड़ों यात्रियों को रिप्रेजेंट करती है, जिन्होंने इस हादसे में जान गंवाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story