झारखंड में बारिश का कहर: जमशेदपुर में आवासीय विद्यालय जलमग्न, रातभर छत पर फंसे रहे 162 छात्र

Luv Kush Residential School, Jamshedpur, Luv Kush School,  झारखंड बारिश, जमशेदपुर स्कूल जलमग्न, लव कुश आवासीय विद्यालय बचाव, झारखंड छात्र रेस्क्यू, झारखंड मौसम अलर्ट,
X

झारखंड के जमशेदपुर में भारी बारिश से आवासीय विद्यालय जलमग्न, रातभर छत पर फंसे रहे 162 छात्र।

झारखंड के जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद लव कुश आवासीय विद्यालय जलमग्न हो गया। छत पर फंसे 162 छात्रों को पुलिस ने सफलतापूर्वक बचाया। जानिए पूरी घटना।

Luv Kush Residential School Jamshedpur: झारखंड तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में मूसलाधार बारिश के चलते कोवाली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय जलभराव की चपेट में आ गया। स्कूल की इमारत में पानी घुसने से वहां रह रहे 162 छात्र फंस गए। पूरी रात स्कूल की छत पर डरे-सहमे बैठे रहे। रविवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

छात्रों ने छत पर बिताई रात
जब पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा और स्कूल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया, तब शिक्षकों ने तुरंत सतर्कता बरती और सभी छात्रों को स्कूल की छत पर भेज दिया। बच्चों ने पूरी रात वहीं बिताई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, "शनिवार रात से ही छात्र स्कूल की छत पर थे। हमें जैसे ही इसकी सूचना मिली, हमने तुरंत राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा।

प्रशासन ने दिखाई तत्परता
पुलिस, दमकल विभाग और जिला आपदा प्रबंधन की टीमों ने संयुक्त प्रयास कर सभी 162 छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है और छात्रों को भोजन, कपड़े और प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्कूलों के बुनियादी ढांचे और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य इलाकों में 1 जुलाई तक भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अधिकारी ने बताया, रविवार सुबह से ही रांची में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और दिन चढ़ने के साथ इसकी तीव्रता बढ़ने की संभावना है। आईएमडी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, रविवार को खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट (तैयार रहें) जारी किया गया है।

बचाव अभियान से टला बड़ा हादसा
लव कुश आवासीय विद्यालय की घटना में आपदा प्रबंधन टीम की तत्परता सरायनीय है। उनके द्वारा समय रहते चलाए गए बचाव अभियान से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना शिक्षा संस्थानों में आपदा सुरक्षा प्रबंधन की आवश्यकता की भी याद दिलाती है।

दिल्ली में भी बारिश का दौर शुरू
नई दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आया नगर और डेरामंडी जैसे इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story