झारखंड में भीषण रेल हादसा: गुड्स ट्रेन में टक्कर के बाद लगी आग, दोनों लोको पायलट समेत 3 की मौत, 4 CISF जवान घायल

Jharkhand goods train accident
X
झारखंड में भीषण रेल हादसा: गुड्स ट्रेन टकराने से लोको पायलट समेत 3 की मौत, CISF के 4 जवान घायल; रूट डायवर्ट 
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया। यहां दो मालगड़ियों आपस में टकरा गईं। हादसे में लोको पायलट सहित 3 की मौत हो गई।

Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया। यहां दो मालगड़ियों आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों लोको पायलट सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, सुरक्षा में लगे CISF के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, एक गुड्स ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इस बीच उसी ट्रैक पर दूसरी गुड्स ट्रेन आ गई और दोनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोको पायलट अंबुज महतो और बीएस मॉल की मौत हो गई। अंबुज महतो बोकारो और बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे।

undefined
Jharkhand goods train accident

टक्कर के बाद मालगाड़ी में लगी आग
साहिबगंज में टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। वहीं उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। फिलहाल मेंटीनेंस का कार्य चल रहा है।

गुजरात में विमान हादसा
गुजरात के मेहसाणा जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उचर्पी गांव में यह विमान रास्ता भटककर खेत में उतर गया। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। इसमें एक महिला पायलट घायल हो गई है। जबकि, विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story