MBBS Admission Scam: रूस से एमबीबीएस करवाने के नाम पर यमुनानगर की छात्रा से साढ़े 8 लाख ठगे

रूस से एमबीबीएस करवाने के नाम पर यमुनानगर की छात्रा से साढ़े 8 लाख ठगे
X

रूस की इसी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला करवाने के नाम पर यमुनानगर की छात्रा से हुई ठगी।

रूस से एमबीबीएस करवाने के नाम पर यमुनानगर की छात्रा से साढ़े 8 लाख की ठगी हो गई। आरोपियों ने वीडियो कॉल पर यूनिवर्सिटी दिखाकर विश्वास में लिया और फीस वहां जमा नहीं करवाई। रूस जाकर छात्रा को धोखे का पता चला।

MBBS Admission Scam : हरियाणा के यमुनानगर की छात्रा से रूस में एमबीबीएस करवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हो गई। रूस के विश्वविद्यालय में बेटी का एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर हरबंसपुरा कॉलोनी निवासी वीना रानी से आठ लाख 55 हजार रुपये ठगे गए। जब बेटी से रूस विश्वविद्यालय के काउंसलर ने फीस के पैसे मांगे तो धोखाधड़ी का पता चला। गांधी नगर थाना पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब NEET 2025 रिजल्ट के बाद विदेश से एमबीबीएस करवाने वालों का जाल बिछ जाएगा। इसलिए धोखे से सावधान रहें और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही निर्णय लें।

रसियन एजुकेशन हब चैनल से मिला था आरोपी का नंबर

हरबंसपुरा कॉलोनी निवासी वीना रानी ने बताया कि वह अपनी बेटी को रूस पढ़ाई के लिए भेजना चाहती थी। एक साल पहले उन्हें रसियन एजुकेशन हब चैनल से एक नंबर मिला। इस नंबर पर 20 मई 2024 को मोहम्मद दानिश से व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत हुई। आरोपी ने बताया कि वह रूस में रहकर स्रातकोत्तर कर रहा है। आरोपी ने बातचीत में कहा कि वह उसकी बेटी का रूस में एमबीबीएस में दाखिल करा देगा। इसके लिए उसने आठ लाख 55 हजार रुपये का खर्च बताया। उन्होंने उसकी बातों में आकर उसको यह रुपये दे दिए। आरोपी ने यूरल, टवेर व वॉल्गोग्राड विश्वविद्यालय में से किसी एक में दाखिला दिलाने का वायदा किया।

आरोपी की साथी युवती ने वीडियो कॉल पर दिखाया था हॉस्टल

इसके बाद मोनिका नाम की एक युवती ने भी उनसे वीडियो कॉल पर बात की। उसने उन्हें बताया कि दानिश ने उसकी बेटी का दाखिला उल्यानोव्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी रूस में कराया है। तब आरोपी मोनिका ने वीडियो कॉल के माध्यम से वहां के हॉस्टल दिखाए। इसके बाद आरोपियों ने बेटी का वीजा लगवा दिया। दो दिसंबर 2024 को उसकी बेटी का वीजा जारी हुआ। 16 दिसंबर 2024 को बेटी एक बैच के साथ रूस गई। उसी रात आरोपी दानिश ने व्हाट्सएप पर संदेश भेजा और साढ़े तीन लाख रुपये और मांगे। तब उसने उससे कुछ समय मांगा। इस बीच बेटी रूस पहुंच गई।

आरोपी ने यूनिवर्सिटी में फीस नहीं करवाई जमा, दोबारा भरनी पड़ी

वीना ने बताया कि जब उनकी बेटी विश्वविद्यालय में पहुंची तो वहां पर काउंसलर अंकित मिला। वह भी बेटी से मेस की फीस मांगने लगा। तब पता लगा कि आरोपी दानिश ने विश्वविद्यालय में कोई फीस जमा नहीं कराई है। बाद में बेटी के पास रुपये भिजवाए और उसकी फीस दी। इस तरह आरोपी ने उसकी बेटी की रूस के विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए दाखिला दिलाने के नाम पर आठ लाख 55 हजार रुपये की ठगी की है। इस शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी दानिश, मोनिका व दो अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story