बारिश बनी मुसीबत: यमुनानगर शुगर मिल में पानी घुसने से हजारों क्विंटल चीनी बर्बाद, मशीनें भी पानी में डूबीं

बारिश बनी मुसीबत : यमुनानगर में रविवार रात हुई भारी बारिश ने सरस्वती शुगर मिल को बड़ा नुकसान हुआ। बारिश के चलते नाले का पानी गोदामों में घुस गया, जिससे बड़ी मात्रा में चीनी और मशीनरी को नुकसान पहुंचा है। शुरुआती जांच में हजारों क्विंटल चीनी खराब होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि मशीनों को भी क्षति हुई है।
नाला निर्माण और जल निकासी बाधित होने से घुसा पानी
शुगर मिल के चीनी भंडारण क्षेत्र में दो-तीन फीट तक पानी भर गया। मिल के CEO एसके सचदेवा ने बताया कि नाले पर चल रहे निर्माण कार्य और जल निकासी के बाधित होने के चलते यह स्थिति पैदा हुई। तेज बारिश के कारण निकटवर्ती नाला उफान पर आ गया और मिल परिसर में पानी भर गया।
गोदाम में थी 2.20 लाख क्विंटल चीनी
मिल प्रशासन के अनुसार, गोदाम में करीब 2.20 लाख क्विंटल चीनी थी। इनमें से नीचे के कट्टों में रखी हजारों क्विंटल चीनी के खराब होने की आशंका है। इसके अलावा गोदाम में रखी कई मशीनें भी पानी में डूब गईं। मिल में फिलहाल सभी यूनिटों की तकनीकी जांच की जा रही है।
जिला प्रशासन से जल्द सुधार की मांग
इस घटना के लिए अधूरे निर्माण कार्य और जल निकासी की खराब व्यवस्था को जिम्मेदार माना जा रहा है। समय रहते नाले की सफाई और निर्माण का उचित प्रबंधन नहीं किया गया, जिससे यह स्थिति बनी। शुगर मिल ने जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।