Police encounter: उत्तर भारत के कुख्यात बाबा गैंग के सरगना टेनु समेत चार गिरफ्तार, बड़ी वारदात करने यमुनानगर आ रहे थे

police arrests baba gang leader
X

यमुनानगर पुलिस की गिरफ्त में बाबा गैंग के सदस्य। 

हरियाणा के यमुनानगर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में आए बाबा गैंग को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन की तलाश जारी है।

Police encounter in Yamunanagar : हरियाणा की यमुनानगर पुलिस ने गुरुवार शाम एनकाउंटर करके एक संभावित बड़ी आपराधिक वारदात को टालने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बाबा गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार और एक लग्जरी वाहन बरामद किया गया है। फिलहाल गैंग के तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सघन अभियान चला रही है।

हरिद्वार के हैं आरोपी, सरगना पर हत्या समेत 14 केस

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसबीर उर्फ टेनु निवासी हरिद्वार, लक्ष्य उर्फ खुशाल सिंह निवासी गांव भगवानपुर, हरिद्वार, शिवा उर्फ प्रताप निवासी देबवन्द, सहारनपुर, यूपी और शाह उर्फ मुन्ने निवासी पीपलहेड़ा, हरिद्वार के रूप में हुई है। इनका संबंध उत्तर भारत के कुख्यात बाबा गैंग से बताया जा रहा है। गैंग का मुखिया जसबीर उर्फ टेनु पहले से ही कई संगीन मामलों में वांछित था और उस पर हत्या, लूट और रंगदारी सहित 14 आपराधिक केस दर्ज हैं।

लग्जरी गाड़ी पर BJP का झंडा लगाकर निकलना चाहते थे

पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस और एक फोर्ड इंडेवर गाड़ी जब्त की है। खास बात यह रही कि यह गाड़ी उत्तराखंड नंबर की थी और उस पर BJP का झंडा लगा हुआ था, जिससे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकलने का संदेह और भी गहरा गया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश गाड़ी के जरिये यमुनानगर पहुंचे थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

हरनोल गांव में हुई थी मुठभेड़, खेतों से भागे

गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध हरनोल गांव के पास देखे गए हैं। तुरंत नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोच लिया गया, जबकि तीन अंधेरे और गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह तीन बदमाश फरार हुए

फरार बदमाशों की पहचान अभिषेक (निवासी पीपलहेड़ा), सागर (बीहूपुर) और भिक्कनपुर गांव के मोहित के रूप में हुई है। मोहित के कहने पर ही ये बदमाश यमुनानगर आए थे। पुलिस का कहना है कि मोहित के पकड़े जाने के बाद ही पूरी साजिश से पर्दा उठ पाएगा।

हरिद्वार और सहारनपुर में रखी जा रही नजर

फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने ड्रोन से गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा हरिद्वार और सहारनपुर जिलों में गैंग के नेटवर्क पर नजर रखी जा रही है। यमुनानगर के एसपी ने मीडिया को बताया कि बाबा गैंग हरियाणा और उत्तराखंड में सक्रिय है और यह गैंग हत्या, फिरौती, और जबरन वसूली जैसे मामलों में शामिल रहा है। समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story