गर्भवती नवविवाहिता की हत्या : यमुनानगर के चनेटी गांव के खेतों में फेंका महिला का शव, हाथों में चूड़ा और सजी थी मेहंदी

Police investigating the murder of a woman in Chaneti village of Yamunanagar.
X
यमुनानगर के चनेटी गांव में महिला की हत्या की जांच करती पुलिस।
हरियाणा के यमुनानगर जिले के चनेटी गांव में बुधवार सुबह एक गर्भवती महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेतों में काम करने गई ग्रामीण महिलाओं ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

गर्भवती नवविवाहिता की हत्या : हरियाणा के यमुनानगर जिले के चनेटी गांव में बुधवार सुबह एक गर्भवती महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेतों में काम करने गई ग्रामीण महिलाओं ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह एक सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

हाथ में चूड़ा और मेहंदी, शरीर पर तेज धारदार हथियार के निशान

प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं के मुताबिक, सैनी फार्म के पास स्थित नेपियर घास के खेत में कुछ असामान्य दिखाई दिया। पहले उन्हें लगा कि कोई व्यक्ति शराब के नशे में खेत में गिरा हुआ है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर सच्चाई सामने आई। शव का चेहरा इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव मौजूद थे और महिला के हाथों में मेहंदी तथा लाल चूड़ा भी पहना हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नवविवाहित हो सकती है।

महिला की कहीं और हत्या कर खेत में शव फेंकने की आशंका

गांव की महिला सुमन रानी ने बताया कि जब उन्होंने दूसरी दिशा से जाकर देखा तो महिला का उभरा हुआ पेट नजर आया, जिससे पता चला कि वह गर्भवती थी। घटनास्थल पर कुछ मांस के टुकड़े भी पड़े थे, जिन्हें देख कर पहले उन्हें संदेह हुआ कि किसी नवजात को फेंका गया है। बाद में महिला की लाश स्पष्ट रूप से दिखाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत गांव के अन्य लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बूढ़िया थाना प्रभारी नरसिंह, डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी और दुर्गा शक्ति पुलिस की महिला टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनमें खून के निशान और पैरों के निशान शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और कर के शव को यहां लाकर फेंका गया है।

करीब 30 वर्ष की लग रही महिला, चेहरा बुरी तरह से कुचला

डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 29 से 30 वर्ष के बीच है। शव की हालत और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका प्रबल है। पहचान छिपाने के लिए जानबूझकर चेहरा बुरी तरह कुचला गया है। फिलहाल, पुलिस आसपास के गांवों और शहरों में महिला की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि महिला की शिनाख्त होते ही मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पानी पर जंग : पंजाब ने हरियाणा का जल रोका, इन तीन बड़े मोर्चों पर फिर आमने-सामने दोनों राज्य, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विवाद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story