राम का मोदी ने पूरा करवाया 14 साल का 'वनवास' : मोदी के पीएम बनने व मिलने तक जूते न पहनने की खाई थी कसम

Prime Minister Narendra Modi making Rampal Kashyap fulfill his oath by presenting him shoes in Yamun
X
यमुनानगर में रामपाल कश्यप को जूते भेंट कर उनकी कसम पूरी करवाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
हरियाणा के कैथल के रामपाल कश्यप के लिए सोमवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगार बना दिया। रामपाल ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाएंगे और वह उनसे मिल नहीं लेंगे तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे।

कैथल के राम का मोदी ने पूरा किया 14 साल का 'वनवास' : हरियाणा के कैथल के रामपाल कश्यप के लिए सोमवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगार बना दिया। रामपाल ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाएंगे और वह उनसे मिल नहीं लेंगे तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। राम का 14 साल का प्रण पूरा हुआ और मोदी यमुनानगर में उनसे मिले। पीएम मोदी ने अपने हाथों से उन्हें जूते भेंट किए और उनकी भावनाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपना समय इस तरह के प्रण में न लगाकर समाजसेवा और राष्ट्रहित में लगाएं। कैथल के खेड़ीगुलामा गांव निवासी रामपाल कश्यप मोदी से मिलकर बेहद भावुक नजर आए। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंचे थे। उन्होंने हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने लिखा- रामपाल को जूते पहनाने का अवसर मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस भावुक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।

शेयर किए वीडियो में थे कई भावुक पल

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर रामपाल का वीडियो शेयर किया। इस 1 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में कई भावुक करने वाले पल आए। वीडियो में पहले रामपाल कश्यप नंगे पांव आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी से विशेष टेंट में मुलाकात करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई आपने ऐसा क्यों कर दिया। हाथ जोड़कर खड़े रामपाल ने बताया कि उन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें सोफे पर बैठाया और रामपाल को पहनने के लिए स्पोर्ट्स शूज दिए। साथ ही कहा कि आज हम आपको जूते पहना रहे हैं, बाद में फिर ऐसा नहीं करना। इस पर रामपाल ने कहा नहीं-नहीं। मोदी ने कहा कि काम करना चाहिए, ऐसा क्यों कर रहे हो कि अपने आपको कष्ट दे रहे हो। पीएम मोदी ने रामपाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चलिए जूते पहनते रहना।

यह भी पढ़ें : PM Modi Haryana Visit: 'हिमाचल में काम ठप, कर्नाटक में महंगाई की मार', कांग्रेस शासित प्रदेशों को लेकर बोले पीएम मोदी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story