Yamunanagar Murder: यमुनानगर के इंडस्ट्रियल एरिया में मिला व्यक्ति का शव, बेरहमी से गला काटकर हुई हत्या

Man brutally murdered in Yamunanagar
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Yamunanagar News: यमुनानगर में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Yamunanagar Murder: हरियाणा के यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह एक व्यक्ति का शव पाया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव बहुत बुरी अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। जगाधरी सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भारत भूषण के रूप में हुई है। वह स्थानीय फैक्ट्री में पत्ता कुट्टी मशीन का काम करता था।

बेरहमी से हुई व्यक्ति की हत्या

जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि एक शख्स लहूलुहान हालात में झाड़ियों के पास सड़क पर मृत हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हरिराम ने बताया कि मृतक के गले और शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं। इसके अलावा घटनास्थल के पास से मृतक की सफेद रंग की कार भी बरामद की गई है, जिसमें मोबाइल, शराब की बोतल, पानी की बोतल और सोडा पाया गया है। पुलिस के मुताबिक, भारत भूषण की बेरहमी से हत्या की गई है।

फोन का लोकेशन ट्रैक करके मिली जानकारी

परिजनों के मुताबिक, भारत भूषण गुरुवार को देर शाम थोड़ी देर में वापस आने के लिए कहकर घर से निकला था। लेकिन रात 12 बजे तक वह घर नहीं लौटा और किसी को कॉल भी नहीं किया। इसके चलते परिवार के लोग परेशान हो गए। परिजनों ने बताया कि सुबह उसकी लोकेशन ट्रैक की गई, तो इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में उसके होने की जानकारी मिली।

इसके बाद परिजनों ने वहां पहुंचकर एक कार देखी, जिसकी डिग्गी खुली हुई थी और भारत भूषण का शव जमीन पर पड़ा था। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका को लेकर मामले की जांच की कर रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से व्यापारिक लेनदेन समेत अन्य सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा इंस्पेक्टर भर्ती 2008 मामला: BJP ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस MP बोले- बीजेपी विधायक की पोल खोल दूंगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story