अवैध खनन पर शिकंजा : यमुनानगर में एक ही रात में 1601 वाहन जांचे, 51 के 5.78 लाख के चालान

Challans issued for 51 vehicles involved in illegal mining in Yamunanagar
X
यमुनानगर में अवैध खनन व बिना ई रवाना बिल वाले वाहनों के चालान काटती विभाग की टीम।
यमुनानगर जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन व बिना ई रवाना बिल के रवाना हुए खनिज भरे वाहनों पर शनिवार रात शिकंजा कसा। चेकिंग अभियान के तहत बीती रात 1601 वाहनों की चेकिंग की गई।

अवैध खनन पर शिकंजा : यमुनानगर जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन व बिना ई रवाना बिल के रवाना हुए खनिज भरे वाहनों पर शनिवार रात शिकंजा कसा। चेकिंग अभियान के तहत बीती रात 1601 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले 51 वाहनों के चालान काटे गए और उन पर 5 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यमुना नदी पर अवैध खनन पर नजर

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। यमुनानगर से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सड़कों पर बिना ई रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है। वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

चेकिंग अभियान में यहां काटे गए चालान

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि इस चेकिंग अभियान के तहत एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 866 वाहनों की चेकिंग के दौरान 18 वाहनों का चालान कर 1 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 118 वाहनों की चेकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 510 वाहनों की चेकिंग के दौरान 9 वाहनों का चालान कर 1 लाख 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 107 वाहनों की चेकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 2 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन रात चेकिंग की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story