Police encounter in Yamunanagar: भाजपा की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाशों ने की फायरिंग, खेतों से ढूंढकर तीन पकड़े, 2 की तलाश

police encounter in yamunanagar
X
यमुनानगर के खेतों में बदमाशों की खोज करती पुलिस व इनसेट में बदमाशों की गाड़ी।
हरियाणा के यमुनानगर में वीरवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश भाजपा की झंडी लगी कार में जा रहे थे। पुलिस ने तीन को पकड़ लिया और दो अभी खेतों में घुसे हुए हैं।

Police encounter in Yamunanagar : हरियाणा के यमुनानगर में गांव हरनौल के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उत्तराखंड नंबर और भाजपा की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर खेतों में घुस गए। यहां पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा लिया, जबकि दो की तलाश जारी है। उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।

नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी पुलिस

जिला पुलिस द्वारा खेड़ी लक्खा सिंह यमुनानगर मार्ग पर वीरवार शाम पांच बजे के करीब गांव हरनौल के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां पर उत्तराखंड नंबर की एक कार पहुंची। कार पर भाजपा की झंडी लगी हुई थी। पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस का इशारा देखते ही उसमें सवार युवक नीचे कूदकर खेतों की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत युवकों का पीछा किया और तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवक पास के गांव टपरा कलां के खेतों में छिप गए। पुलिस ने खेतों में छिपे युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें से तमंचा और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए। पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीमें खेतों में छिपे दो अन्य युवकों की तलाश में जुटी हैं।

ग्रामीणों को बाहर न निकलने की दी सलाह

मुठभेड़ के बाद डीएसपी राजेश वहां पहुंचे। फरार बदमाशों को लेकर पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ग्रामीणों को चेताया है कि बाहर न घूमें क्योंकि अभी दो-तीन बदमाश फरार हैं।

खेत में भरा था पानी, पुलिस ने ड्रोन से तलाशे

जिस गन्ने के खेत में बदमाश घुसे हैं, उसमें पानी भरा हुआ है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम भी गन्ने के खेत में पहुंच गई। पुलिस भी हथियारों के साथ पानी में घुसकर बदमाशों की तलाश करने लगी। खेत में तलाश के लिए पुलिस ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story