जेल से छूट कर फिर बेचा नशा: यूपी से यमुनानगर आया तस्कर गिरफ्तार, 18 लाख रुपये की 271 ग्राम हेरोइन बरामद

यमुनानगर की एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी नशा तस्कर।
जेल से छूट कर फिर बेचा नशा : हरियाणा के यमुनानगर जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। नारकोटिक्स सेल ने गांव तिगरी दुसानी मोड़ के पास से एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 271 ग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश व हरियाणा में नशा सप्लाई करने के संबंध में करीब 20 मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।
बाइक पर सवार होकर यूपी से आया था आरोपी
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल की टीम के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश का एक नशे का सप्लायर नशे की बड़ी खेप लेकर जिले में बेचने के लिए बाइक पर सवार होकर आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सोनू, एएसआई जसवीर सिंह है, जयपाल मराठा व विमल ललित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर तिगरी दुसानी मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। टीम को जैसे ही उत्तर प्रदेश की ओर से बाइक आती दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया। आरोपी चालक तेज गति से बाइक को भागने लगा। टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 271 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी कीमत पुलिस के अनुसार करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गंगोह के गांव बाड़ी माजरा निवासी इरफान (29) के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले ही जमानत पर आया था बाहर
सेल के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश में नशा तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी उत्तर प्रदेश में 300 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। आरोपी इस मामले में दो महीने पहले ही जेल से जमानत पर आया था। आरोपी ने आते ही फिर से जिले में नशे की सप्लाई शुरू कर दी। आरोपी पर 2022 में यमुनानगर में भी दो मामले इसी प्रकार के दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी का घर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने नशे को लेकर ही सीज किया हुआ है। पुलिस का दावा है कि इतना बड़ा सप्लायर पकड़े जाने के बाद जिले में कहीं ना कहीं नशे पर लगाम लगेगी।