CBI raid in Yamunanagar: यूएसए से डिपोर्ट मामले में ट्रैवल एजेंट के घर छापेमारी में मिले 51 लाख रुपये, दूध के ड्रम में छिपाए थे

यमुनानगर के गांव सिकंदरा में ट्रैवल एजेंट अशोक कुमार के घर में तलाशी लेती सीबीआई टीम।
CBI raid in Yamunanagar : हरियाणा के यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर वीरवार को सीबीआई की टीम ने गांव सिकंदरा में एक ट्रैवल एजेंट के घर पर छापेमारी की। सीबीआई के डीएसपी अंकित शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ की गई छापेमारी के दौरान ट्रैवल एजेंट के घर से सीबीआई ने 51 लाख रुपये नगद, 9 पासपोर्ट और कुछ विदेशी मुद्रा बरामद की। बरामद राशि की एसबीआई बैंक के कर्मचारियों से गिनती करवाई और राशि को बैंक में जमा करवाया। घर का मालिक ट्रैवल एजेंट छापे के समय कहीं बाहर गया हुआ था। जिस कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया।
सीबीआई टीम ने 6-7 घंटे तलाशी ली
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में वीरवार की सुबह 8 बजे सीबीआई के डीएसपी अंकित शर्मा ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांव सिकंदरा के अशोक कुमार के घर पर रेड की। इस दौरान गांव के मौजूदा सरपंच राजेंद्र कुमार व पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह चट्ठा पूरी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे। जिनके सामने पुलिस ने लगभग 6 से 7 घंटे घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सीबीआई ने किसी को भी घर के अंदर नहीं आने दिया और न ही किसी को बाहर जाने दिया। पूरे तलाशी अभियान की सीबीआई ने वीडियो बनाई।
अलमारी और दूध के ड्रम से कैश बरामद
तलाशी के दौरान सीबीआई ने घर की अलमारी से 2 बैगों व एक दूध के ड्रम में रखे लगभग 51 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की। वहीं, पुलिस ने 9 पासपोर्ट, 3 डायरियां व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने बरामद किए गए सामान को सील किया। घंटों तलाशी के दौरान सीबीआई ने घर के बेड, अलमारियां व घर के कोने कोने की गहनता से तलाशी ली।
अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पीड़ित ने दी थी शिकायत
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार द्वारा अंबाला के एक व्यक्ति को यूएसए भेजा गया था। जिसे कुछ दिन पहले ट्रंप सरकार द्वारा भारत डिपोर्ट किया गया था। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अशोक कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की है। अशोक कुमार लाडवा में बस स्टैंड के पास स्थित मार्केट में ट्रेवल एजेंट का ऑफिस चलाता है। गांव में उसका एक पुराना घर है। जहां से पुलिस ने 51 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की। सीबीआई ने रेड के बाद घर में मौजूद अशोक कुमार की माता, पत्नी व भाभी को नोटिस देकर अशोक कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने की बात कही है।
बरामद राशि को बैंक में करवाया जमा
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह सीबीआई की रेड के दौरान थाना रादौर से सीबीआई की टीम के साथ महिला हेड कांस्टेबल सीमा देवी, कांस्टेबल सविंद्र सिंह को भेजा गया था। मौके से मिली 51 लाख रुपये की नगद राशि को बैंक में जमा करवा दिया है। उधर, गांव सिकंदरा में ट्रैवल एजेंट के घर से 51 लाख रुपये की राशि मिलने पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक कुमार गांव में खेती बाड़ी के कार्यों के अलावा लाडवा में ट्रैवल एजेंसी भी चलाता है। जिसने कुछ समय पहले लाडवा में अपने कार्यालय के लिए जगह खरीदकर ट्रैवल एजेंसी बनाई थी।