यमुनानगर में हादसे: ट्रक के कुचलने से महिला की मौत, बेटा व मां घायल, दंपत्ति व बेटी घायल

यमुनानगर के रादौर में दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस।
हरियाणा में युमानगर के रादौर में एसके मार्ग पर अनाज मंडी के नजदीक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार मां की मौत हो गई और बेटा व नानी गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव गगनपुर निवासी राहुल शाम के समय अपनी मां ममता देवी(40) व नानी जसमेरो देवी को लेकर एमटी करेहड़ा जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रादौर के एसके मार्ग पर अनाजमंडी के नजदीक पीछे से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राहुल, उसकी मां और नानी उछलकर नीचे जा गिरे। राहुल और उसकी नानी एक तरफ गिर गई और उसकी मां ममता देवी ट्रक के टायर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति व बेटी घायल
यमुनानगर बाइपास पुल के पास मंगलवार सुबह कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति व उनकी चार वर्षीय बेटी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावा निवासी मंगेश ने बताया कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। मंगलवार को वह अपनी पत्नी अंजली व चार वर्षीय बेटी रूद्राक्षी के साथ बाइक पर चंडीगढ़ जा रहा था। जब वह यमुनानगर के बाइपास पुल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह तीनों घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
फ्रर्जी इंस्टा आईडी बना वायरल की युवती की फोटो
यमुनानगर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती की फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो वायरल कर दी। इसके बाद युवती की फोटो पर अभद्र टिप्पणी भी की गई। जिससे युवती की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार छछरौली थाना छप्पर के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई हुई है। इस दौरान एक युवक ने उसके नाम से फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। उसकी फोटो पर अभद्र टिप्पणी भी की गई। इससे समाज में उसकी छवि धूमिल हुई है। जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि यह आईडी देव नाम के युवक ने बनाई थी। उसने आरोपी से संपर्क किया तो उसने उसके साथ गाली गलौच की। परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
