यमुनानगर: हाइडल नहर के पावर हाउस की जालियों में अटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

Yamunanagar
X

यमुनानगर की हाइडल नहर के पास मौके पर लगी लोगों की भीड़।

दो दिन से लापता थे अर्जुन माजरा का शुभम व ढाकवाला की महक, कुछ दिन पहले हुई थी रेलवे में ठेके पर लगे शुभम की सगाई। चुनरी के साथ बंधे हुए थे दोनों के हाथ। अलग-अलग गांव के थे दोनों।

हरियाणा के युमनागर में दो दिन से लापता प्रेमी जोड़े अर्जुन माजरा निवासी युवक व ढाकवाला निवासी युवती का शव शुक्रवार देर शाम हाइडल नहर के पंप की जालियों में फंसा मिले। सूचना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद चुनरी से हाथ बांधकर दोनों ने नहर में छलांग लगाई होगी। 23 वर्षीय महक और गांव अर्जुन माजरा निवासी 24 वर्षीय शुभम का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शुभम की सगाई होने से परेशान थी महक

बताया जाता है कि गांव अर्जुन माजरा निवासी शुभम रेलवे में ठेके पर लगा हुआ था। कुछ दिन पहले शुभम की सगाई हुई थी। जिससे महक परेशान रहती थी और शुभम पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिसे लेकर दोनों तनाव में रहते थे। माना जा रहा है कि प्रेम विवाह में असफल होने के बाद दोनों ने एक साथ नहर में छलांग लगाने की योजना बनाई। सगाई के बाद घर में शादी की तैयारी की जा रही थी। थाना प्रताप नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है।

बाइक पर आए थे दोनों

वीरवार को शुभम और महक बाइक पर सवार होकर भूड कलां पुल के पास पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद दोनों ने बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया। इसके बाद दोनों ने चुन्नी से अपने हाथ बांधे और हाइडल लिंक नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने भूड कलां पुल के समीप खड़ी लावारिस बाइक की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी। शनिवार सुबह लड़की के परिजन गोताखोरों को लेकर प्रताप नगर पहुंचे। गोताखोर अमर सिंह, रामकेश 100 फीट गहरे बेगमपुर पावर हाउस के समीप शव की तलाश शुरू की। कुछ देर के बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकल गए। दोनों अलग-अलग समाज से संबंध रखते हैं।

कम्प्यूटर सेंटर में पढ़ती थी महक

अपने माता-पिता की इकलौती संतान शुभम रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करता था और लड़की यमुनानगर में ही कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई कर रही थी। आते-जाते दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हुआ और प्रेम प्रसंग में दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों ने युवक का रिश्ता तय कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक युवती ने हाइडल में कूदने से पहले जहर खाया और दोनों ने हाथ एक दूसरे ने चुन्नी के साथ बांध लिए और नहर में छलांग लगा दी। प्रताप नगर थाना प्रभारी नरसिंह ने युवक युवती का शव मिलने की पुष्टि की।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story