करनाल: हादसे में लेक्चरर व OT मैनेजर की मौत, डायरी में नोट लिख युवक ने खाया जहर

haryana crime news
X

करनाल में सड़क हादसों व सुसाइड का प्रतिकात्मक फोटो। 

ट्रक की टक्कर से स्कूटी महिला लेक्चरर व सेक्टर-4 के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अस्पताल के OT मैनेजर की मौत हो गई। पत्नी से विवाद के चलते युवक ने जहर खाकर जान दे दी।

हरियाणा में करनाल में वीरवार शाम ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला लेक्चरर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगल कॉलोनी पार्ट-2 निवासी 43 वर्षीय सुषमा बड़ौता के सरकारी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थी। वीरवार को छुट्टी के बाद स्कूटी पर सवार होकर स्कूल से घर आ रही थी। इसी दौरान गोगड़ीपुर फ्लाईओवर चौक से ब्रह्मानंद चौक के बीच ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया तथा घायल अवस्था में सुषमा को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पति की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात काे घर लौटते समय हादसा

करनाल में सेक्टर-4 के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ओटी मैनेजर की मौत हो गई। मूल रूप से गांव रायपुर निवासी सोहन (40) फिलहाल सेक्टर-6 में रहता था। सोहन एक निजी अस्पताल में ओटी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वीरवार-शुक्रवार रात वह बाइक पर सवार होकर किसी कार्यक्रम से वापस आ रहा था। इसी दौरान सेक्टर एक के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पत्नी से था विवाद, पार्क में खाया जहर, मौत

हांसी रोड की गली नंबर 11 निवासी साहिल ने मॉडल टॉउन के कल्पना चावला पार्क में जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके पर मिले बैग में एक डेयरी में सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा कि पत्नी से विवाद के चलते वह मानसिक तनाव में था। पिता अनिल ने बताया कि 26 जनवरी 2022 को साहिल की शादी सोनीपत निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। पहले तो सब ठीक था, बच्चा पैदा होने के बाद दोनों में तनाव रहने लगा। लक्ष्मी परिवार के साथ मिलकर उस पर दबाव बनाती थी। शिकायतों के चलते ही उसने यह कदम उठाया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story