नहर बनी जानलेवा: नूंह में नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूबे, एक को बचाया, एक की तलाश जारी

nuh news
X

नूंह में नहर में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने पर बचाने के लिए जुटे नागरिक। 

हरियाणा में नहर में नहाने का शौक बच्चों पर भारी पड़ रहा है। नूंह में नहर में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। इनमें से किसी तरह एक बच्चे को जिंदा बाहर निकाला जा सका, वहीं एक बच्चे की तलाश जारी है।

नहर बनी जानलेवा : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चे नहर में डूब गए। यह घटना गांव सिकरावा के पास सोमवार दोपहर की है, जब तीनों बच्चे नहाने के इरादे से नहर में उतरे थे। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बच्चे अचानक गहराई में बह गए।

तीन में से एक बच्चे को बचाया

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शाद (9 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव सिकरावा का रहने वाला था और कक्षा चार में पढ़ता था।

तीसरे की खोज में रेस्क्यू अभियान

तीसरा बच्चा अभी भी लापता है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन की जा रही है, लेकिन चार घंटे के अथक प्रयासों के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story