Haryana TGT promotion: बिना इच्छा पूछे पंजाबी अध्यापकों का दूर-दराज किया तबादला, विरोध शुरू

punjabi teacher promotion dispute
X

रोहतक के कर्मचारी भवन में आयोजित बैठक में समस्याओं पर विचार रखते अध्यापक नेता।

हरियाणा में करीब 18 साल बाद पंजाबी अध्यापकों की पदोन्नति सूची जारी हुई है। इस पर भी विवाद शुरू हो गया है। अध्यापक संघ ने विरोध का ऐलान किया है।

Haryana TGT promotion : हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से मई में 20 पंजाबी अध्यापकों को पंजाबी प्रवक्ता के पद पर पदोन्नत किया गया। उसके बाद अन्य विषयों की भी पदोन्नति सूची जारी हुई। पंजाबी प्रवक्ता की पदोन्नति पर अब विरोध शुरू हो गया है। प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें स्टेशन अलॉट करने में मनमानी की गई है। दूसरे विषयों की तरह न मेरिट क ध्यान रखा गया और न ही उनसे च्वाइस भरवाई गई।

विभाग ने मनमर्जी से अलॉट किए स्टेशन

आरोप है कि अन्य सभी विषयों के पदोन्नत प्राध्यापकों को विभाग ने लिंक जारी करके पोर्टल के माध्यम से मेरिट अनुसार स्टेशन दिए, लेकिन पंजाबी के पद पर पदोन्नत अध्यापकों को इसमें शामिल नहीं किया गया। विभाग द्वारा अध्यापकों से बिना कोई स्टेशन की च्वाइस मांगे ही मनमर्जी से स्टेशन अलॉट कर दिए गए। यह स्टेशन भी दूरदराज दिए गए हैं, जो कि पंजाबी अध्यापकों के साथ भेदभाव व सरासर अन्याय है।

अध्यापक संघ ने रोहतक में जताया रोष

कर्मचारी भवन रोहतक में आयोजित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में इसके विरोध पर सहमति बनी। राज्य मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान प्रभु सिंह व संचालन राज्य महासचिव रामपाल शर्मा ने किया। इसमें 15 ज़िलों व राज्य कमेटी के 17 साथियों सहित कुल 35 पदाधिकारियों ने भाग लिया।

पंजाबी पढ़ने वालों की संख्या बढ़ी, पोस्ट बढ़ाएं

मीटिंग में इस मुद्दे पर यह भी संज्ञान लिया गया कि पंजाबी की पदोन्नति सूची 18 साल के बाद जारी हुई है वह भी आधी-अधूरी। अभी तक भी पंजाबी के स्वीकृत पदों के अनुसार पूरी सूची जारी नहीं की गई। नौवीं कक्षा में त्रिभाषा फार्मूला लागू होने से पंजाबी पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए इन स्कूलों में भी पीजीटी पंजाबी की पोस्ट दी जानी चाहिए व पदोन्नति कोटे के सभी पदों पर पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करनी चाहिए। इस मौके पर वीर सिंह, देशराज, प्रमोद, निर्मला आर्य, संजीव सिंगला, अजीत सिंह, कृष्ण शास्त्री, राजकुमार गुरुग्राम, नरेश झज्जर, निशा रोहतक आदि शामिल रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story