सीएम ने लिया भ्रष्टाचार पर संज्ञान: सिरसा के कांग्रेस MLA गोकुल सेतिया ने जारी किया रिश्वत मांगने का पुराना वीडियो, तहसीलदार सस्पेंड

gokul setia and cm nayab singh saini
X
सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया व सीएम नायब सिंह सैनी।
हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर तहसीलदार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। आरोप है कि इसमें वे रिश्वत के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।

सीएम ने लिया भ्रष्टाचार पर संज्ञान : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में तैनात तहसीलदार भुवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के बाद की गई, जिसमें तहसीलदार को कथित रूप से अपने कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बातचीत करते देखा व सुना जा सकता है। यह वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। सस्पेंशन के बाद भुवनेश कुमार को पंचकूला में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के मुख्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

वीडियो में काम व ट्रांसफर के लिए पैसों के लेनदेन की बात

वीडियो में तहसीलदार अपने कर्मचारियों से बातचीत करते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह तीन लाख रुपये इलाज पर खर्च करेंगे और शेष घरेलू कार्यों में लगाएंगे। वीडियो में ट्रांसफर रुकवाने और करवाने के लिए दो-दो लाख रुपये मांगने की बात भी सामने आई है। अब इस वीडियो की असलियत की जांच होगी।

विधायक बोले- ये तो ट्रेलर है, असली भ्रष्टाचार अभी सामने आना बाकी
विधायक गोकुल सेतिया ने वीडियो जारी करते हुए इसे ट्रेलर नंबर 1 बताया और कहा कि वह सिरसा के भ्रष्ट अधिकारियों की परतें खोलते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि तहसीलदार सिरसा की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं और सिस्टम को बदनाम कर रहे हैं। वह सिरसा की जनता को गाली दे रहे हैं। यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं, इस मामले में तहसीलदार भुवनेश कुमार ने कहा कि उन्हें किसी भी वीडियो की जानकारी नहीं है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story