दो खिलाड़ियों की मौत से एक्शन में मंत्री: जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट तलब, दो अधिकारी सस्पेंड

Ambala
X

अंबाला में खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री गौरव गौतम। 

पोल गिरने से बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक व अमन की मौत के बाद एक्शन में आए खेल मंत्री ने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के रोहतक व बहादुरगढ़ में प्रैक्टिस के दौरान बॉस्केटबाल का पोल गिरने से दो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौत के बाद विपक्ष के हमलों के बाद खेल मंत्री एक्शन में आ गए हैं। खेल मंत्री ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। लापरवाही चाहे किसी भी स्तर पर हुई हो, जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल दोनों खेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी जिला खेल अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

विभाग व परिवार के लिए बड़ी क्षति

खेल मंत्री ने कहा कि दो होनहार खिलाड़ियों की मौत न केवल परिवार, बल्कि विभाग के लिए भी बड़ी क्षति है। जिसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती। इस मामले में जिस भी विभाग की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कहीं किसी स्तर पर गैरजिम्मेदारी का मामला पाया गया तो भी एक्शन लिया जाएगा। सभी 22 जिलों के स्पोर्ट्स ऑफिसर को जिले में खेल संबंधी पूरी जानकारी तलब करने के आदेश भी खेल मंत्री गौरव गौतम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि

खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सरकार व विभाग के लिए सर्वोपरि है। ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी जिला खेल अधिकारियों को खेल परिसरों में भवनों और खेल उपकरणों का संपूर्ण निरीक्षण करने, जर्जर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग तुरंत बंद करने, ऐसे उपकरणों और संरचनाओं की मरम्मत जिला खेल परिषद में उपलब्ध धनराशि उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों से आपसी तालमेल कर मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया है।

हार्दिक व अमन की हुई थी मौत

मंगलवार को रोहतक के लाखनमाजरा में प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबाल पोल गिरने से राष्ट्रीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक की मौत हो गई थी। हार्दिक जब बाल को शूप कर रहा था, उसी दौरान पोल टूटकर उसकी छाती पर गिर गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार को बहादुरगढ़ में प्रैक्टिस के दौरान बॉस्केटबाल का पोल टूटकर ऊपर गिरने से 10वीं कक्षा का छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन घायल हो गया था। सोमवार रात रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई थी।

राव नरेंद्र बोले, हादसा नहीं हत्या

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने हादसे पर खुद प्रकट करते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा ने भी हादसो को दुखद बताते हुए प्रदेश सरकार की खेल नीति व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरकार से खिलाड़ियों के परिवारों को आर्थिक सहायता व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story