बस स्टैंड पर युवक की हत्या: सोनीपत में लाठी-डंडों से पीटा, नहीं हो पाई मृतक की पहचान

सोनीपत में लाठी-डंडों से पीटा, नहीं हो पाई मृतक की पहचान
X
अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय युवक पर किया हमला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी।

सोनीपत में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सोनीपत के बस स्टैंड से सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बस स्टैंड पर मिला शव

मृतक व्यक्ति का शव सोनीपत बस स्टैंड पर पाया गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लड़ाई-झगड़े की आशंका

प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी लड़ाई-झगड़े का लग रहा है। हालांकि, हत्या के सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने और हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।

सोनीपत बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई इस नृशंस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story