Sonipat Accident: मुरथल ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे 4 दोस्त, रास्ते में ट्रक से जा टकराई कार, 3 की मौत

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
Sonipat Accident: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। यह हादसा NH-44 पर सेक्टर-7 फ्लाईओवर पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे।
इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनकी पहचान सचिन और प्रिंस के रूप में की गई है। जबकि शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा विशाल अपनी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुरथल ढाबे पर खाना खाने आए थे चारों दोस्त
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए चारों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। हादसे में जान गंवाने वाला युवक सचिन बागपत के सिरसली गांव का रहने वाला था, जबकि प्रिंस, शेखर और विशाल बिनोली गांव से ताल्लुक रखते हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि युवकों का गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई थी, जिसके बाद कार में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त मुरथल के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे।
हादसे की हो रही जांच
पुलिस की जांच में पता चला यह हादसा उस समय हुआ, जब ये चारों दोस्त मुरथल के एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है। बहालगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस हादसे से उनके गांव में शोक की लहर फैली हुई है।