Police Encounter: सोनीपत में मुठभेड़ के दौरान हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

प्रतीकात्मक तस्वीर
Police Encounter: सोनीपत में क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी के साथी को भी हिरासत में लिया गया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया।
बदमाश ने पुलिस को मौके पर पाकर अचानक से टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी फायरिंग कर दी। बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर गिर गया। पुलिस ने मौका देखकर उसे तुंरत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
युवक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक बदमाश की पहचान उत्तरप्रदेश में बागपत के कुताणा गांव के रहने वाले सूरज के तौर पर हुई है। आरोपी सूरज ने सोनीपत में सब्जी मंडी चौक पर राहुल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने मृतक के दोस्त सुरजीत पर भी जानलेवा हमला किया था। पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। आज एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच की टीम ने बहालगढ़ थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश के पैर में लगी गोली
टीम ने आरोपी के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। मुठभेड़ के दौरान सूरज के पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया था। टीम ने घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। मामले के बारे में पता लगने पर डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान और एसीपी राजपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज के खिलाफ उत्तर प्रदेश में संगीन अपराध वाले करीब 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सूरज के साथियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद मुख्य आरोपी सूरज से भी पूछताछ की जाएगी। ताकि इसम मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।