Sonipat Police: सोनीपत में बिजनेसमैन से 'गोल्ड बिस्किट' हड़पने की साजिश...छात्र को गन पॉइंट पर किया ब्लैकमेल

Haryana News Hindi
X

सोनीपत में छात्र को किया ब्लैकमेल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sonipat Police: सोनीपत में छात्र को ब्लैकमेल करके एक बिजनेसमैन से सोने का बिस्किट हड़प लिया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sonipat Police: सोनीपत में 10वीं क्लास के छात्र को पिस्तौल दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित छात्र के क्लासमेट ने अपने किसी दूसरे साथी के साथ मिलकर छात्र को गन पॉइंट पर डराया-धमकाया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने छात्र से पैसे भी लिए हैं, इसके अलावा छात्र पर दबाव बनाया गया कि वह अपने घर में रखा सोनी-चांदी और पैसे लाकर उन्हें दें। छात्र के परिवार वालों को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला सोनीपत के जीवन विहार का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्र के पिता बिजनेसमैन राममेहर शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका 15 साल का बेटा सेक्टर 15 में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। राममेहर ने आगे बताया कि उनके बेटे से रामनगर का रहने वाला स्टूडेंट उससे पैसे मांगता है, पिता का आरोप है कि निजी कारणों का हवाला देकर आरोपी छात्र उनके बेटे से अब तक 500 रुपए तक ले चुका था।

छात्र को जान से मारने की धमकी

राममेहर के मुताबिक आरोपी छात्र ने उनके बेटे की मुलाकात 23 साल सचिन उर्फ धीला से कराई थी। धीला नशे का आदि है। धीला ने उनके बेटे को पिस्तौल दिखाकर डराया धमकाया और पीड़ित छात्र को घर सोना, चांदी या नकदी लाने के लिए कहा था। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह अपने घर से कीमती सामान लाकर नहीं देगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। डर की वजह से पीड़ित छात्र घर से 100 ग्राम वजन का गोल्ड बिस्किट लाकर आरोपियों दे दिया। आरोपियों ने पीड़ित को ‘चांदी की ईंट बनवाकर सोने का घोल चढ़वाने’की सलाह दी, ताकि इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चले।

गोल्ड बिस्किट था गायब

15 नवंबर को राममेहर शर्मा ने जब अलमारी चेक की, तो उसमें गोल्ड बिस्किट गायब मिला। पिता ने जब बेटे से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। राममेहर का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल से आरोपी क्लासमेट से बात भी की है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। बताया जा रहा है कि रिकॉर्डिंग आरोपी छात्र पैसे वापस देने और उसका नाम ना लेने की अपील कर रहा है। बीते दिन यानी 16 नवंबर रविवार को पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ASI सतपाल ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story