Sonipat New Roads: सोनीपत में 4 करोड़ से चकाचक होंगी ये दो सड़कें, जल्द शुरू होगा काम

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Sonipat New Roads: सोनीपत में दो सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। PWD की ओर से सड़कों को बनाने के लिए करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़को की हालत खराब होने की वजह से गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे लेकर आज यानी 4 जुलाई को टेंडर खोल दिया जाएगा, जिसके बाद इस पर काम शुरु हो जाएगा।
कौन सी दो सड़कों का होगा निर्माण ?
सोनीपत के गन्नौर में दो मुख्य सड़कों को फिर से बनाया जाएगा। PWD की ओर से पुरखास से भोगीपुर और कामी से कुराड़ तक दो मुख्य सड़कों को बनाया जाएगा। सड़कों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सड़कों पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। बरसात के मौसम में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। कईं बार तो इन सड़कों पर सड़क हादसे भी हो जाते हैं। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया होने के बाद जल्द इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा, ताकि राह चलते लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
जेई नवनीत सहरावत परियोजना पर क्या बताया ?
विभाग के जेई नवनीत सहरावत कहना है कि सड़कों को विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। जिसके तहत भोगीपुर से पुरखास व कामी से कुराड़ तक सड़कों को बनाया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। इस टेंडर को 4 जुलाई को ओपन कर दिया जाएगा। दोनों सड़कों का निर्माण कार्य तय समय के साथ पूरा कर किया जाएगा।