New AC Buses: सोनीपत को मिली 5 नई AC बसें, शिमला समेत इन 3 रूटों पर चलेंगी, मॉडर्न फीचर्स से होंगी लैस

सोनीपत बस डिपो में 5 नई मॉडर्न AC बसें शामिल हुईं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sonipat New AC Buses: हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत बस डिपो में 5 नई मॉडर्न एसी बसें शामिल की गई हैं। विभाग का कहना है कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बसों को शिमला समेत लुधियाना और अमृतसर जैसे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। विभाग के इस फैसले से यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर आराम और सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लोकल रूटों पर भी बस सर्विस बेहतर हो जाएंगी, क्योंकि लंबी दूरी की मांग के लिए अलग शिफ्ट की व्यवस्था हो जाएगी। जिसकी वजह से सामान्य बसें लोकल में आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
बसों में यात्रियों के लिए की विशेष सुविधा
जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि सोनीपत बस डिपो में शामिल इन नई बसों पासिंग और दूसरी कागजी प्रक्रिया अंतिम फेज में हैं, जिन्हें आज 3 जुलाई को पूरा करने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद इन बसों को शिमला, लुधियाना और अमृतसर जैसे व्यस्त और लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन बसों कतो कई मॉडर्न फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। बसों में 47 आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई है। हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल रखने की जगह और सामान रखने के लिए सीट पर नेट सुविधा की गई है। आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखकर हर सीट के पास निकासी व्यवस्था भी की गई है।
यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर
रोडवेज विभाग का कहना है कि इन बसों में सफर करने के लिए सामान्य श्रेणी की बसों की तुलना में ज्यादा पैसे देने होंगे। लेकिन यात्रियों को शीतल और आरामदायक सफर का अनुभव होगा। बता दें कि 5 नई बसों के शामिल होने के बाद सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। प्रमोद कुमार ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि सोनीपत बस डिपो में नई पांच एसी बसें पहुंच चुकी हैं। आज इनकी कागजी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।