सोनीपत में लूट की कोशिश नाकाम: सेल्समैन ने बदमाश को पकड़कर स्टोर रूम में किया बंद... फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी

Sonipat Robbery Case: सोनीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शराब का ठेका लूटने आए लुटेरे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो साथियों के साथ स्कूटी पर सवार लूट के इरादे से शराब के ठेके पर आया था। तीनों लुटेरे हथियार समेत ठेके के अंदर घूस गए। इसके बाद बंदूक की नोक पर सेल्समैन से दराज खाली करने के लिए कहा।
सेल्समैन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद दो लोग मौके से फरार हो गए। जबकि एक लूटेरों को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, जिसने ठेके के स्टोर रूम में फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है।
बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार होकर आए लुटेरे
पूरा मामला सोनीपत के कुंडली के जीटी रोड पर जी-टाउन लिक्विड गोल्ड शराब ठेके का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में ठेके के सेल्समैन योगेश ने बताया बीती रात करीब रात 9 बजे 3 युवक बिना नंबर प्लेट की जूपिटर-ZX स्कूटी पर सवार होकर ठेके पर आए थे। आरोपियों में से दो लोग ठेके के बाहर खड़े रहे, जबकि एक युवक हाथ बंदूक लेकर ठेके में घुस गया। जिसके बाद आरोपी ने ठेके पर मौजूद सेल्समैनों को पिस्तौल दिखाकर कैश काउंटर का दराज खोलने के लिए कहा था। जब सेल्समैनों ने विरोध किया तो उसने गोली चला दी, जिसमें सेल्समैन बाल-बाल बच गए।
स्टोर रूम में लगाई फांसी
पुलिस को योगेश ने बताया कि सेल्समैन ज्यादा होने की वजह से आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और उसकी पिस्टल छीन ली। इस दौरान हाथापाई भी हुई, जिसमें आरोपी के सिर में चोट लग गई। इसके बाद सभी ने मिलकर आरोपी को स्टोर रूम में बंद कर दिया। लेकिन लुटेरे के दोनों साथी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी स्टोर रूम के बाथरुम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था।
मौके पर पहुंची पुलिस को योगेश ने बताया कि उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद कर्मियों को दरवाजा तोड़ना पड़ा। जब अंदर घुसे तो लॉन्ड्री पाइप से अपने ही कपड़ों का फंदा बनाकर युवक लटका हुआ था।
Also Read: सिरसा के 45 गांवों में गहराया पेयजल संकट, टैंकर का खारा पानी पीने को लोग मजबूर
पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरादमद किए
मामले को लेकर कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल से .32 बोर की पिस्टल और कारतूस का एक खोल बरामद हुआ है। मृतक की पहचान के लिए शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Also Read: गुरुग्राम में धीरेंद्र शास्त्री का बयान, पहलगाम में हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ