extortion : एके-47 से उड़ा देने की धमकी देकर सोनीपत के कारोबारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी, बाइक सवारों ने धमकाया

25 lakh extortion demanded from businessman : सोनीपत में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब खुलेआम एके-47 से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं। ताजा मामला गोहाना रोड से सामने आया है, जहां दोपहिया वाहन डीलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई, वो भी एके-47 से!
मयूर विहार निवासी पीड़ित संजय ने पुलिस को बताया कि वे छोटू राम चौक के पास दोपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त करते हैं। 24 नवंबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक 11 अंकों वाले अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि यदि 25 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे एके-47 से गोली मार दी जाएगी। संजय ने शुरुआत में इस धमकी को मजाक समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब 15 अप्रैल को उसी नंबर से लगातार चार बार कॉल आई। इस बार फोन पर न केवल गालियां दी गईं, बल्कि साफ-साफ कहा गया कि दुकान बंद कर दो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे।
डायल 112 पर दी सूचना, सबूत सौंपे
संजय ने इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन धमकियों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, 27 अप्रैल को तीन युवक बाइक पर उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और खुलेआम जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस घटना की पूरी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच तेज
संजय की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस पूरे मामले ने एक बार फिर से सोनीपत की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर अपराधी खुलेआम एके-47 से गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और बाइक सवार दुकान के बाहर आकर धमकियां दे रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कितनी मजबूत है?
व्यापारियों ने कहा- यह घटना अकेली नहीं है
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह घटना अकेली नहीं है। कई बार इस तरह के वसूली के मामले सामने आते हैं, लेकिन डर के कारण लोग शिकायत नहीं करते। संजय की हिम्मत की सराहना की जा रही है कि उन्होंने न केवल आवाज उठाई, बल्कि सबूतों के साथ पुलिस तक पहुंचे। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस केस में कितनी तेजी दिखाती है और आरोपी कब तक सलाखों के पीछे पहुंचते हैं।