शर्मनाक वारदात: सोनीपत में नाबालिग को बंधक बनाकर नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक नाबालिग लड़के को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान उसे नग्न करके उसकी वीडियो भी बनाई गई और बाद में उस वीडियो को वायरल कर दिया गया। इस गंभीर वारदात को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है और गन्नौर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
रिटायरमेंट पार्टी में काम का बहाना, फिर बेरहमी से पिटाई
नाबालिग पीड़ित गांव बेगा का निवासी है। उसने शिकायत में आपबीती बताई है। उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के ही मनीष और उसका एक साथी मांगा उसके पास आए। उन्होंने उसे झांसा दिया कि उनके दादा की रिटायरमेंट पार्टी है, जिसमें कुछ काम करवाना है और ठंडा पिलाने के बहाने उसे अपने साथ चलने को कहा। उनके झांसे में आकर युवक उनके साथ चला गया। उसे गांव के बाहर बनी बैठक में ले जाया गया। पीड़ित के अनुसार वहां पहले से ही कई अन्य युवक मौजूद थे। बैठक में पहुंचते ही मनीष और उसके साथियों ने मिलकर नाबालिग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
नग्न कर बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे पूरी तरह से नग्न कर दिया और कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान, उन्होंने उसकी कई वीडियो भी बनाईं। उन वीडियो में से एक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसके बाद ही इस पूरे अमानवीय मामले का खुलासा हुआ। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग युवक को खाट पर बैठाकर रखा गया है और उसके आसपास कई युवक मौजूद हैं। एक युवक उसे लगातार थप्पड़ मारता हुआ भी नजर आ रहा है, जो उस पर हुए अत्याचार को स्पष्ट दर्शाता है।
पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात
नाबालिग के परिजनों ने इस घटना के पीछे की वजह बताई है। परिजनों का कहना है कि करीब एक महीने पहले उनके बेटे की कुछ दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते समय गांव के ही कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। उस समय तो दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि आरोपी युवकों ने उसी पुरानी रंजिश को अपने मन में पाले रखा और आज मौका मिलते ही नाबालिग को निशाना बनाया। परिजनों ने आरोपियों पर गाली देने का भी आरोप लगाया है।
आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन
इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की भी पड़ताल की जाएगी। गन्नौर थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।