MDU: बीए हिंदी का प्रश्नपत्र लीक, सोनीपत में फोटोकॉपी की दुकानों तक पहुंचा, चीट शीट भी बनी

MDU: बीए हिंदी का प्रश्नपत्र लीक, सोनीपत में फोटोकॉपी की दुकानों तक पहुंचा, चीट शीट भी बनी
X
एमडीयू की बीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा में लापरवाही, हिंदी का पेपर लीक होकर फोटोस्टेट दुकानों तक पहुंचा, छात्रों ने बनाई चीट शीट।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की परीक्षाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोनीपत में आज (सोमवार) सुबह आयोजित बीए छठे सेमेस्टर का हिंदी का पेपर परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद लीक हो गया। यह प्रश्न पत्र फोटोस्टेट की दुकानों पर पहुंच गया, जहां छात्रों ने खुलेआम इसकी चीट शीट तैयार की।

धड़ल्ले से बनी चीट शीट, नियमों का उल्लंघन

पेपर लीक होने के बाद सोनीपत की फोटोस्टेट की दुकानों पर छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। पैसों के लालच में दुकान संचालकों ने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 163 का जमकर उल्लंघन किया। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें खुली रहीं और वहां धड़ल्ले से पेपर की फोटोकॉपी और चीट शीट बनाई गईं।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पेपर लीक होने की इस घटना ने एमडीयू से जुड़े परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दावा किया जा रहा था कि नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन पेपर का परीक्षा शुरू होते ही बाहर आ जाना सुरक्षा में बड़ी चूक दर्शाता है।

आज शाम को पीजी की परीक्षाएं भी होनी हैं

आज एमडीयू में सुबह के सत्र में बीए छठे सेमेस्टर का हिंदी का पेपर था, वहीं शाम के सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। ऐसे में सुबह पेपर लीक होने के बाद शाम की परीक्षाओं की शुचिता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

नकल रोकने के लिए धारा 163 लागू

परीक्षाओं में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की थी। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के पास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखने और पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद पेपर लीक हो गया और नियमों का उल्लंघन हुआ।

एमडीयू प्रशासन अलर्ट, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित

पेपर लीक की घटना के बाद एमडीयू प्रशासन हरकत में आ गया है। विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों को परीक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसके अलावा, नकल पर नियंत्रण के लिए निगरानी व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि आगे कोई अनुचित गतिविधि न हो। स्थगित हुई परीक्षाओं का नया शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा।

ये भी पढे़ : चलती कार में आग : भिवानी में जिंदा जले बैंक मैनेजर, सोमवार तड़के अकेले जयपुर जाते समय हुआ हादसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story