सोनीपत से दिल्ली जाना होगा आसान: खरखौदा सड़क के फेज-2 का काम जल्द होगा शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Kharkhoda-Delhi Road: खरखौदा-दिल्ली मार्ग के फेज-2 के काम को शुरू करने की तैयारी तेज हो गई हैं। इसे लेकर PWD विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करके कंपनियों से आवेदन भी मांगे गए हैं। विभाग का कहना है कि टेंडर छोड़कर इस सड़क के बाकी हिस्से को बनाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद लोगों को खस्ताहाल सड़क और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
पहले फेज का काम हो चुका शुरु
खरखौदा-दिल्ली सड़क मारुति प्लांट और IMT के लिए यह रास्ता काफी जरुरी है। सड़क के दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि PWD विभाग की ओर से KMP एक्सप्रेसवे से लेकर IMT खरखौदा के गेट तक पहले फेज का निर्माण कार्य पहले ही शुरु किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर कॉल कर कंपनियों से आवेदन की मांग की गई है।
ड्राइवरों को होगा फायदा
बता दें कि स्टेट हाईवे-18 काफी लंबे समय से खरखौदा-दिल्ली मार्ग खस्ता हालत में है। इस रास्ते पर मारुति का प्लांट भी बनकर तैयार हो चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर KMP एक्सप्रेसवे पर आ रहे वाहनों की संख्या में बीते कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह मेरठ-लोहारु राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी से आने वाली गाड़ियां भी खरखौदा के रास्ते दिल्ली जाती हैं। ऐसे में इस रास्ते का फेज 2 का काम पूरा हो जाने के बाद वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी।
6 करोड़ रुपये खर्च होंगे
संभावना जताई जा रही है कि सड़क के दूसरे फेज के निर्माण पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जैसे-जैसे IMT में नई इकाइयों की स्थापना होगी, वैसे-वैसे गाड़ियों को दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में सड़क के दूसरे फेज का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।