Haryana Board 12th result: सेकेंड टॉपर करीना का UPSC क्लियर करने का सपना

सेकेंड टॉपर करीना का UPSC क्लियर करने का सपना
X
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की कक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर आई करीना का मुंह मीठा करवाते परिजन।
हरियाणा के सोनीपत की करीना ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। अब करीना का सपना UPSC पास कर डीसी बनने का है।

Haryana Board 12th result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर की बेटी करीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमर्स संकाय में 500 में से 495 अंक हासिल किए। करीना ने इसके साथ ही पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। करीना ने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया।

मनौली गांव के स्कूल में पढ़ती थी करीना

99 प्रतिशत लेकर सेकेंड टॉपर बनी करीना सोनीपत के मनौली गांव के स्कूल में पढ़ती है। उनके पिता दीपक कुमार कुंडली में क्लिनिक चलाते हैं तो मां हाउस वाइफ है। परिवार में दो बहन और एक भाई है। करीना की बड़ी बहन ने पिछले साल ही 12वीं पास की है। उसका एक छोटा भाई है। 10वीं क्लास में भी करीना ने अच्छे नंबर लिए थे।

हररोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर पाई सफलता

करीना ने कहा कि मैंने 7 से 8 घंटे पढ़ाई की है। एग्जाम टाइम में सुबह जल्दी उठा करती थी। सफल होने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और इसी मेहनत का परिणाम है कि आज मैं दूसरे नंबर पर आई। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मेरा UPSC क्लियर करके डीसी बनने का सपना है ताकि मैं समाज की भलाई के लिए काम कर सकूं। इसके लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगी।

12वीं के बाद बेटियों को पढ़ाने की सोचें, शादी की नहीं

करीना के पिता दीपक कुमार ने कहा कि यह बेटी की मेहनत का फल है। हम मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। लड़की के अथक प्रयास और स्कूल के सहयोग से उनकी लड़की ने सफलता हासिल की है। हर परिवार को अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। करीना की मां राजेश देवी का कहना है कि बेटियों को कम नहीं समझना चाहिए। आज बेटी ने सेकेंड पोजिशन हासिल की है, जिससे उन्हें काफी खुशी है। 12वीं के बाद बेटियों की शादी करने का विचार न करें, बल्कि जिस भी क्षेत्र में आगे जाना चाहती हैं, उस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story