गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी: सीएम बोले-900 करोड़ से तय समय में बनेगी इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट

cm nayab singh saini
X

सोनीपत के गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते सीएम नायब सिंह सैनी।

हरियाणा के सोनीपत में एशिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट बन रही है। सीएम नायब सिंह सैनी ने मार्केट का दौरा कर तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी : हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मार्केट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कुल 900 करोड़ रुपये से यह प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसके बन जाने पर इलाके के विकास की दिशा बदल जाएगी।

मंडी का कार्य तेजी से पूरा होगा : सीएम

मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे। सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में आश्वासन दिया कि मंडी का कार्य तय समय के अंदर पूरा हो जाएगा। मंडी का कार्य चार फेज में पूरा किया जाएगा। अभी तक मंडी के निर्माण कार्य पर करीब 220 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 900 करोड़ रुपये इस फेज की लागत आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंडी बन जाने से न सिर्फ हरियाणा के किसानों को लाभ होगा बल्कि पड़ोसी राज्य के किसानों की भी हालत सुधरेगी। किसानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी होगी और वे नई फसलें उगाने पर भी विचार कर सकेंगे।

2026 तक तैयार करने का है लक्ष्य

बता दें कि पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने मंडी का शिलान्यास किया था। उन्होंने दावा किया था कि करीब 537 एकड़ में 2026 तक यह मंडी बनकर तैयार हो जाएगी। यहां पर 14 राज्य के किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। मंडी में फूलों आदि पैदावार के लिए 17 शेड होंगे। वातानुकूलित हॉल भी होंगे। इस मंडी को एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने का दावा किया जा रहा है।

नूंह में बंद नहीं किया गया इंटरनेट : सीएम

नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आस्था को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा होनी चाहिए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि नूंह में इंटरनेट बंद नहीं किया गया है, जबकि विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए थे।

एसवाईएल का पानी मिलकर रहेगा : राणा

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने एसवाईएल के पानी पर कहा कि हरियाणा के हक का पानी उसे मिलकर रहेगा। इसे लेकर हरियाणा सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। वहीं, प्रदेश में अपराध की स्थिति पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपराधियों से सख्ती से निपट रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story