Sonipat Fire Case: सोनीपत के कुंडली में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां बुलाई गईं

Chemical Warehouse Fire
Sonipat Fire News: सोनीपत में नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटें और भी तेज हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दर्जनों से ज्यादा गाड़ियां मौक पर आ गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इन तीन फैक्ट्रियों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है। इस कंपनी में चप्पल और रबड़ बनाने का काम होता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आज सुबह अचानक 9 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि फैक्ट्री मोहित ओवरसीज, विज़िन केबल एलएलपी नाम की दोनों फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गई। घटना के बारे में पता लगते ही सोनीपत, कुंडली और राई से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया था।
सोनीपत समेत इन जिलों से बुलाई गईं फायर ब्रिगेड
आग के विकराल रूप को देखते हुए नरेला, रोहतक, झज्जर और पानीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने ऑक्सीजन मास्क पहनकर बेसमेंट और ऊपरी मंजिलों में प्रवेश करके सर्च अभियान चलाया गया। ताकि फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जब आग लगी तो मौका देखकर ज्यादातर मजदूर फैक्ट्री से बाहर आ गए थे। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फैक्ट्री के मालिक ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में दूसरी फैक्ट्री के मालिक बलराज सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि इस गटना की वजह से उनकी फैक्ट्री में भी दरार आ चुकी है। बलराज सिंह ने आरोप लगाया है कि नयरा पोलीरब कंपनी में भारी कंपन करने वाली मशीनें चलती थीं। जिसकी वजह से पॉल्यूशन और वाइब्रेशन दोनों की समस्या होती थी। बलराज सिंह ने बताया कि इसे लेकर फैक्ट्री के मालिक से भी वह शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ इस बात लेकर झगड़ा किया जाता था। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।