Sonipat Crime: सोनीपत में बैडमिंटन कोच का शव मिलने से हड़कंप, शरीर पर मिले नीले रंग के निशान

सोनीपत में बैडमिंटन कोच का शव मिलने से हड़कंप, शरीर पर मिले नीले रंग के निशान
X

सोनीपत में बैडमिंटन कोच का शव मिला। 

Badminton Coach Dead Body: सोनीपत में पुलिस ने बैडमिंटन कोच का शव बरामद किया है। कोच के मौत की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Badminton Coach Dead Body: सोनीपत में बैडमिंटन कोच का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक के मौत की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता लग पाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

मामले के बारे में कैसे पता लगा ?
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 25 साल के अमित सिहाग के तौर पर हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अमित का शव गोहाना के सेक्टर-7 में रविदास हॉस्टल के पास पड़ा मिला है। अमित गोहाना में बैडमिंटन कोच के रूप में काम करते थे। मामले के बारे में उस वक्त पता लगा जब सेक्टर-7 में कुछ लड़के स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल रहे थे। उस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लड़कों ने शव को देखा और पुलिस को सूचित कर दिया।

शव पर मिले नीले निशान
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर नीले निशान पाए गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असील कारणों का पता लग पाया है। FSL टीम ने मौक पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं। मामले के बारे में पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story