हरियाणा में खुलेंगे 350 नए वीटा बूथ: मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा- एक छत के नीचे मिलेंगे हैफेड और वीटा उत्पाद

सोनीपत पहुंचे हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोनीपत में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश में हैफेड और वीटा के उत्पादों को एक ही छत के नीचे आम जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर स्थापित करेंगे। इन पार्लरों में विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला लोगों को आसानी से मिलेगी।
महिला समूहों को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुसार, इस वर्ष प्रदेश में 350 नए वीटा बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने सोनीपत के कामी रोड पर श्याम महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा स्थापित वीटा बूथ का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिला समूहों की भागीदारी दर्शाती है कि सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के पर्याप्त अवसर दे रही है।
सहकारिता विभाग को मिला रिकॉर्ड बजट
मंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की 'हर परिवार को सहकार से जोड़ने' की योजना के तहत हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग को 58.8% अधिक बजट आवंटित किया है। डेयरी फेडरेशन का लक्ष्य इस साल 15% अधिक दूध संकलन का है। मुख्यमंत्री दूध प्रोत्साहन योजना के तहत 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चीलिंग प्लांट और हर खंड में दूध संकलन केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर डॉ. शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने कायराना हरकत की, लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सेना और देश दोनों सतर्क हैं और भविष्य में भी ऐसा ही जवाब दिया जाएगा। पंजाब द्वारा पानी के मुद्दे पर पैदा किए गए तनाव पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब देश पाकिस्तान से तनाव का सामना कर रहा था, तब पंजाब पानी के मुद्दे पर अटका था। उन्होंने कहा कि हरियाणा का दिल बड़ा है, लेकिन वह न तो किसी का हक छीनता है और न ही अपना हक छोड़ता है। उन्होंने पंजाब सरकार को अदालत और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के फैसलों का सम्मान करने की सलाह दी।