हादसो में 7 की मौत: सोनीपत में दंपत्ति-बेटी, जींद में दो भाईयों, हिसार-बहादुरगढ़ में एक-एक मौत

हांसी में हादसे के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस व फोरेंसिक टीम।
हरियाणा के सोनीपत, जींद, बहादुरगढ़ व हिसार में हुए अलग अलग हादसों में दंपत्ति व दो साल की मासूम बेटी तथा दो सगे भाईयों सहित सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी चालक की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
गोहाना से बीमार बेटी के साथ लौटते समय हादसा
सोनीपत में गोहना के खेड़ी दमकन बाइपास के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गांव बिधल निवासी दंपती और उनकी दो वर्षीय मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती अपनी बीमार बच्ची का उपचार करवाकर गोहाना से अपनी इको गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक मां-बेटी व एक अन्य युवक को लिफ्ट दी थी। थोड़ा और आगे चलते पर रास्ते में पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली से इको की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। गांव बिधल निवासी अशोक (24), अपनी पत्नी आशु (22) व मासूम बेटी चेष्टा (2) के साथ रविवार को गोहाना अस्पताल में गया था। बीमार बेटी का उपचार कराने के बाद जब वे तीनों वापस आ रहे थे तो रास्ते में गोहाना अड्डे पर गांव बिधल निवासी सृष्टि उर्फ हैप्पी (19) व उनकी मां सरिता (40) व गांव के ही एक अन्य युवक वीरेंद्र को लिफ्ट दी थी। सृष्टि और सरिता भिवानी सत्संग में गए थे। सभी छह लोग ईको गाड़ी में गांव की तरफ चल दिए। गाड़ी को अशोक चला रहा था और उसकी पत्नी व बेटी आगे बैठी थी। पीछे सरिता, अपनी बेटी सृष्टि और गांव के वीरेंद्र के साथ सवार थी।
सृष्टि ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया है कि जब वह गांव खेड़ी दमकन बाइपास पर पहुंचे तो पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का चालक लापरवाही से चलाते हुए आया और अचानक साइड दबा दी। जिससे ईको गाड़ी की पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई। हादसे में अशोक, आशु व चेष्टा की मौत हो गई। सरिता, सृष्टि और गांव के युवक वीरेंद्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। अशोक परिवार के इकलौते बेटा था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। पत्नी व बेटी की मौत के बाद अब घर में अकेली मां बची है। दो बहने शादीशुदा हैं। सदर थाना गोहाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की।
डिडवाड़ा के पास ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
जींद में सफीदों सदर थाना के गांव डिडवाड़ा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से करनाल के कुड़लान निवासी दो भाईयों सौरभ व विजय की मौत हो गई। मृतकों के पिता कुड़लान निवासी भीम सिंह ने सदर थाना सफीदों पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव डिडवाडा निवासी सतीश अपने ट्रैक्टर को गांव डिडवाडा में लापरवाही से चला रहा था। इसी के चलते मोटरसाइकिल सवार उसके बेटे सौरभ व विजय को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहे थे।
ट्रक ने कई मीटर दूर तक घसीटा
हिसार के हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गीता चौक के समीप सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पहले एक कार से टकराया और फिर पास से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक सामान से भरा होने के कारण व्यक्ति को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसाय निवासी 45 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। मृतक सुनील सोमवार सुबह बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए हिसार की ओर जा रहा था और जैसे ही उसका बाइक गीता चौक के समीप पहुंचा तो एक कार की साइड लगने पर वह सड़क पर जा गिरा और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक उसके उपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी सहित तथा ट्रक चालक अपने ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।
दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बहादुरगढ़ के पास गांव गंगड़वा में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह के वक्त घर से टहलने के लिए निकले दो दोस्त तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान करीब 22 वर्षीय जतिन के रूप में हुई है। जतिन गांव गंगड़वा का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, जतिन और उसका दोस्त योगेंद्र सोमवार सुबह बादली-बहादुरगढ़ रोड की ओर घूमने गए थे। करीब पौने सात बजे जब घूम फिरकर अपने घर की ओर जाने लगे तो एक ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों दूर जा गिरे। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई। परिजनों ने उनको संभाला और अस्पताल लेकर गए। योगेंद्र को जाफरपुर तथा जतिन को पीजीआई ले जाया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान जतिन को मृत घोषित कर दिया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
