सिरसा में रिश्ते शर्मसार: पति ने गला घोंटकर किया पत्नी का मर्डर, चारपाई पर पड़ा मिला शव, इलाके में दहशत

पति ने गला घोंटकर किया पत्नी का मर्डर, चारपाई पर पड़ा मिला शव, इलाके में दहशत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Murder in Sirsa: सिरसा में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Murder in Sirsa: सिरसा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
मृतका की पहचान सिरसा की मीरपुर कॉलोनी की रहने वाली आरती के तौर पर हुई है। आरोपी पति का नाम मक्खन सिंह बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आज सुबह करीब 8 बजे आरती की हत्या की गई थी। वारदात के वक्त आरती और मक्खन सिंह दोनों घर पर अकेले थे। मृतका को दोनों बच्चे मौसी के घर गए हुए थे। किसी बात को आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

चारपाई पर पड़ी थी लाश
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आरती का गला घोंटकर हत्या कर दी। झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहु्ंचे तो उन्होंने पाया कि आरती का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था, जबकि मक्कन सिंह मौके से फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने सबसे पहले मृतका के मायके वालों को मामले के बारे में बताया, इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

मृतका के पिता ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में मृतका के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे। इस मामले को पंचायत में भी ले जाया गया था, लेकिन दोनों के बीच पंचायत के फैसले के बाद सहमति बन जाती थी। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story