रोहतक में देह व्यापार का पर्दाफाश: पुलिस ने होटल और जूस कॉर्नर पर मारी रेड, 8 महिलाएं गिरफ्तार

Delhi News
X
दिल्ली पुलिस ने देह व्यापार करने वालों का किया पर्दाफाश।
Sex Racket Busted in Rohtak: रोहतक में पुलिस ने होटल और जूस कॉर्नर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

Sex Racket Busted in Rohtak: हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में लगातार अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में रोहतक के आर्य नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में जूस कॉर्नर और एक होटल से 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इश मामले में जूस कॉर्नर और होटल संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने कैसे दिया कार्रवाई को अंजाम ?
पूरी कार्रवाई DCP रवि खुंडिया के नेतृत्व में की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि आर्य नगर थाना क्षेत्र में एक जूस कॉर्नर और एक होटल में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने जूस कॉर्नर समेत होटल में छापेमारी कर दी। पुलिस ने जूस कॉर्नर से 1 महिला और होटल से 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

होटल मालिक की तलाश में पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अपराध में शामिल दूसरे साथियों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस के मुताबिक शहर के दूसरे इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है, जहां इस तरह के अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में होटल मालिक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story