रोहतक के मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ : वन विभाग की टीम खोजने में जुटी, कंपनी ने दो दिन की छुट्टी की

Leopard entering Maruti plant in Rohtak was seen in CCTV.
X
रोहतक के मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया।
हरियाणा के रोहतक स्थित बलियाणा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (IMT) में मारुति सुजुकी के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में गुरुवार देर रात एक तेंदुआ घुस आया, जिससे कर्मचारियों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

रोहतक के मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ : हरियाणा के रोहतक स्थित बलियाणा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (IMT) में मारुति सुजुकी के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में गुरुवार देर रात एक तेंदुआ घुस आया, जिससे कर्मचारियों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से कंपनी ने प्लांट में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी। अब तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पेड़ के सहारे आठ फीट ऊंची दीवार फांदी

पुलिस के अनुसार, आईएमटी में मारुति कंपनी के अंदर 1 मई की रात लगभग 8 बजे तेंदुआ एक पेड़ के सहारे आठ फीट ऊंची दीवार फांदकर परिसर के अंदर घुसा। वह परिसर में इधर-उधर भटकता रहा। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 2 मई की सुबह जब फुटेज की जांच की गई तो तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना प्रबंधन को दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी गई।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम जांच कर रही

घटना की गंभीरता को देखते हुए IMT थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति मिलने में करीब 15 मिनट का समय लग गया। वहीं, वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी तेंदुए की तलाश में जुट गई है। वन्य जीव विभाग के सब-इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि तेंदुए को लेकर गांववालों से भी सहयोग लिया जा रहा है और तलाशी अभियान जारी है।

600 एकड़ में फैला हुआ है मारुति का अनुसंधान केंद्र

मारुति कंपनी के अनुसंधान केंद्र का क्षेत्रफल करीब 600 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें वाहन परीक्षण प्रयोगशालाएं और 31 किलोमीटर लंबा परीक्षण ट्रैक शामिल है। इसके अतिरिक्त, मारुति के पास रोहतक में 100 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी है जिसका अभी कोई उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे विशाल और पेड़ों से भरे क्षेत्र में वन्य जीवों का प्रवेश असामान्य नहीं है, लेकिन तेंदुए की मौजूदगी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन ने फिलहाल कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्लांट को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। यह पता नहीं चल पाया है कि तेंदुआ अभी भी कैंपस के भीतर है या वापस निकल गया है। टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और अगला कदम तेंदुए की सटीक लोकेशन के आधार पर तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Pooja Murder Case: खुद को हिंदू बता संग रहता था मुश्ताक, बहन ने खोला बड़ा राज; न मिला कटा सिर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story