रोहतक में सनसनी : IMT क्षेत्र की नहर में मिला युवक का हाथ-पैर बंधा शव, हत्या की आशंका, शिनाख्त नहीं

Police and forensic experts investigating body found in canal in Rohtak.
X
रोहतक में नहर से मिले शव की जांच करती पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट।
रोहतक नहर में अज्ञात युवक का बंधा हुआ शव मिला, हत्या की आशंका। पुलिस शिनाख्त और जांच में जुटी।

रोहतक में सनसनी : हरियाणा के रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घिलौड़ से गुजरने वाली भालौठ सब ब्रांच नहर में अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिला। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।

मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके दोनों हाथ और पैर रस्सी से बुरी तरह बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि अज्ञात आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने, यानी छिपाने या ठिकाने लगाने की नीयत से नहर में फेंक दिया होगा, जिसके कारण वह बहता हुआ भालौठ सब ब्रांच नहर में मिला। पुलिस ने शव को अगले 72 घंटों के लिए डेड हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है, ताकि इस दौरान उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस की टीमें मृतक की शिनाख्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया गया

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें आज सुबह नहर में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और हत्यारों का पता लगाया जा सके।

पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही गहराई से जांच

पुलिस का कहना है कि नहर में मिले युवक के शव की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की पहले कहीं और हत्या की गई है या फिर उसे जिंदा ही हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया गया था, ताकि पानी में डूबने से उसकी मौत हो जाए। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक कौन है, वह कहां का रहने वाला है और इस जघन्य हत्या को किसने अंजाम दिया। पुलिस इन सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

सुराग हासिल करने के लिए पुलिस ने गांवों और थानों में सूचना भेजी

मृतक के बारे में कोई भी सुराग हासिल करने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी गांवों और अन्य थानों में भी सूचना भेज दी है, ताकि मृतक की शिनाख्त जल्द से जल्द करवाई जा सके। हालांकि, अभी तक मृतक के बारे में कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की विभिन्न टीमें इस मामले की तह तक जाने और हत्यारों का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस जघन्य अपराध के बारे में जानकर स्तब्ध हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की उम्मीद जता रही है।

ये भी पढ़े ः MTP किट रैकेट का भंडाफोड़ : 27.55 लाख रुपये की अवैध दवाएं जब्त, कैथल ड्रग रैकेट के तार करनाल से भी जुड़ते दिख रहे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story